मां तो मां है, दुनिया में सबसे खास है, जानें Mothers Day की हिंदी व इसकी वैल्यू

Neelaksh Singh

May 11, 2024

मदर्स डे कब मनाया जाता है?

मदर्स डे कब मनाया जाता है? मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।

Credit: canva

कम नंबर असफलता या सफलता की पहली सीढ़ी

मदर्स डे की हिंदी

अंग्रेजी पढ़ने के इस युग में ज्यादातर लोगों को Mothers Day की हिंदी नहीं पता है।

Credit: canva

मातृ दिवस

Mothers Day को हिंदी में 'मातृ दिवस' कहते हैं।

Credit: canva

मां के लिए 24x7 दिन

वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन समर्पित करना ठी​क नहीं है, लेकिन मां को सम्मान देने या प्यार देने के लिए एक दिन तो क्या 24x7 भी कम है।

Credit: canva

एक मां से है दुनिया

यह दुनिया मां से बनी है, हम सभी एक स्त्री के कोख से जन्मे हैं, इसलिए मां ही दुनिया है।

Credit: canva

मां को रखें दिल में

ऐसे में मदर्स डे पर हम अगर उन्हें कुछ बड़ा दे सकते हैं, तो वो है उन्हें यह ऐहसास दिलाना कि हम हमेशा आपको दिल में रखते हैं।

Credit: canva

मां को दें सम्मान व प्यार

उन्हें हर रिश्ते से ज्यादा सम्मान, प्यार देना चाहिए, और उनकी इज्जत करने में कोई कमी नहीं आने देना चाहिए। क्यों यह वही मां है जो मातृत्व का फर्ज निभाते हुए भूला देती है कि वो भी कभी युवा थी, लड़की थी, उसका भी व्यक्तिगत जीवन था।

Credit: canva

मदर्स डे पर स्पीच और शायरी

आप चाहें तो मदर्स डे पर शायरी करके, मदर्स डे पर सुंदर सी स्पीच तैयार करके भी उनके प्रति प्यार और स्नेह दिखा सकते हैं।

Credit: canva

मदर्स डे की शुभकामनाएं

पैसे से खरीदे गिफ्ट गलत चीज नहीं है लेकिन असली खुशी​ किसी को खुश रखने में है, और खुश रखने के लिए पैसे खर्च करना जरूरी नहीं, आपके शब्द आपका व्यवहार ही सब कुछ है। मदर्स डे की सभी मां को दिल से बधाई

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कुल कितने स्कूल हैं, छात्रों की संख्या जान चौंक जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें