May 11, 2024
मदर्स डे कब मनाया जाता है? मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।
Credit: canva
अंग्रेजी पढ़ने के इस युग में ज्यादातर लोगों को Mothers Day की हिंदी नहीं पता है।
Credit: canva
Mothers Day को हिंदी में 'मातृ दिवस' कहते हैं।
Credit: canva
वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन समर्पित करना ठीक नहीं है, लेकिन मां को सम्मान देने या प्यार देने के लिए एक दिन तो क्या 24x7 भी कम है।
Credit: canva
यह दुनिया मां से बनी है, हम सभी एक स्त्री के कोख से जन्मे हैं, इसलिए मां ही दुनिया है।
Credit: canva
ऐसे में मदर्स डे पर हम अगर उन्हें कुछ बड़ा दे सकते हैं, तो वो है उन्हें यह ऐहसास दिलाना कि हम हमेशा आपको दिल में रखते हैं।
Credit: canva
उन्हें हर रिश्ते से ज्यादा सम्मान, प्यार देना चाहिए, और उनकी इज्जत करने में कोई कमी नहीं आने देना चाहिए। क्यों यह वही मां है जो मातृत्व का फर्ज निभाते हुए भूला देती है कि वो भी कभी युवा थी, लड़की थी, उसका भी व्यक्तिगत जीवन था।
Credit: canva
आप चाहें तो मदर्स डे पर शायरी करके, मदर्स डे पर सुंदर सी स्पीच तैयार करके भी उनके प्रति प्यार और स्नेह दिखा सकते हैं।
Credit: canva
पैसे से खरीदे गिफ्ट गलत चीज नहीं है लेकिन असली खुशी किसी को खुश रखने में है, और खुश रखने के लिए पैसे खर्च करना जरूरी नहीं, आपके शब्द आपका व्यवहार ही सब कुछ है। मदर्स डे की सभी मां को दिल से बधाई
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स