'लाल सलाम' का क्या है मतलब, क्यों नहीं होता काला-पीला सलाम?

Neelaksh Singh

Jun 17, 2025

​लाल सलाम क्या है?​​



​क्या आपने कभी लाल सलाम के बारे में सुना है? अगर हां, तो कभी इस बारे में गौर किया है कि किसी और रंग का सलाम क्यों नहीं होता है।


Credit: meta ai, pulse socio and tnn

​लाल सलाम​​



​बता दें, वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों के लिए 'लाल सलाम' क्रांतिकारी अभिवादन की तरह है।


Credit: meta ai, pulse socio and tnn

​बहुत पुराना है शब्द​​



​ये कोई नया शब्द नहीं है, आपने सड़कों पर, यूनिवर्सिटी में या कहीं न कहीं वामपंथी विचारधारा वाले लोगों को ये कहते सुना ही होगा।


Credit: meta ai, pulse socio and tnn

​लाल सलाम का अर्थ​​



​सुना तो बहुत बार है, लेकिन लाल सलाम का असल मतलब क्या है? चलिए जानते हैं....


Credit: meta ai, pulse socio and tnn

You may also like

शरीर पर है टैटू तो नहीं मिलेंगी ये सरकार...
12वीं के बाद कर लें योग के ये कोर्स, सेह...

​लाल सलाम क्यों ?​​



​बोलने को तो ​कोई भी रंग बोला जा सकता था, जैसे सफेद, नीला, पीला इत्यादि। लेकिन लाल सलाम ही क्यों?


Credit: meta ai, pulse socio and tnn

​लाल सलाम का मतलब​​



​क्योंकि लाल रंग मतलब क्रांति होता है, जबकि सलाम का मतलब सलाम होता है। यानी वामपंथी विचारधारा के हिसाब 'क्रांति को सलाम' कहा जा रहा है।


Credit: meta ai, pulse socio and tnn

​सुर्ख सलाम भी कहते हैं लोग​​



​वैसे यह शब्द नक्सलवाद, माओवाद और वामपंथ से जुड़े लोगों द्वारा ही प्रयोग किया जाता है। इसे कभी-कभी सुर्ख सलाम भी कहा जाता है।


Credit: meta ai, pulse socio and tnn

​विचारधारा​​



​राजनीति में आपने वामपंथी और दक्षिणपंथी शब्द सुना होगा। बता दें, ये दोनों अलग अलग विचारधारा है, दोनों में विचारधारा का फर्क है।


Credit: meta ai, pulse socio and tnn

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शरीर पर है टैटू तो नहीं मिलेंगी ये सरकारी नौकरियां, जानें कहां कहां है बैन

ऐसी और स्टोरीज देखें