Nov 30, 2024
Credit: istock
जो टॉपिक स्कूल में अच्छे से समझ नहीं आता है उसे बच्चे ट्यूशन में जाकर क्लीयर करते हैं। साथ ही इससे एग्जाम की अच्छी तैयारी भी हो जाती है।
Credit: istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्यूशन और कोचिंग में क्या अंतर होता है।
Credit: istock
अक्सर छात्र इसे एक ही समझ बैठते हैं। हालांकि दोनों अलग अलग होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि ट्यूशन और कोचिंग में क्या अंतर है तो यहां जान लीजिए।
Credit: istock
बता दें ट्यूशन में क्लास के छोटे बैच होते हैं। जबकि कोचिंग में एक साथ कई स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
Credit: istock
ट्यूशन किसी विशेष सब्जेक्ट के लिए होता है। वहीं कोचिंग में आपके पूरे कोर्स की तैयारी करवाई जाती है।
Credit: istock
इतना ही नहीं कोचिंग छात्रों को अपना अलग सिलेबस भी उपलब्ध करवाते हैं। ट्यूशन में टीचर स्कूल के सिलेबस के अनुसार पढ़ाते हैं।
Credit: istock
कोचिंग छात्रों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए पूरी स्ट्रैटजी तैयार करता है।
Credit: istock
आपको बता दें कि जरूरी नहीं कि कोचिंग सिर्फ पढ़ाई के लिए हो यह खेलकूद व अन्य चीजों को सीखने के लिए भी की जाती है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स