भारत में कहां है डायमंड रेलवे क्रॉसिंग, चारो तरफ से आती जाती है ट्रेन

Neelaksh Singh

May 16, 2024

अद्भुत क्रॉसिंग

सबसे पहले बता दें डायमंड रेलवे क्रॉसिंग भारत के नागपुर शहर में है। यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि य​ह एक ऐसी अद्भुत क्रॉसिंग है जहां चारों दिशाओं से ट्रेन आती जाती है।

Credit: canva-Ministry-of-Railway

UP में 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कहां से करें

चारों दिशा से आती जाती है ट्रेन

आज से पहले सिर्फ ऐसी क्रॉसिंग सुनी होगी जहां से ट्रेन एक दिशा से दूसरी दिशा जा सकती है, लेकिन डायमंड रेलवे क्रॉसिंग पर एक ही प्वॉइंट पर चारों दिशा से ट्रेन आती और जाती है।

Credit: canva-Ministry-of-Railway

यहां से कहां जाता है रूट

इस प्वॉइंट से एक तरफ दिल्ली से नागपुर गोंदिया जा स​​कते हैं, दूसरी तरफ नागपुर गोंदिया से दिल्ली इटारसी की तरफ जा सकते हैं। जबकि एक तरह नागपुर टेक्निकल हट की तर​फ जाती है, जहां ट्रेन से जुड़े टे​क्निकल काम काज किए जाते हैं।

Credit: canva-Ministry-of-Railway

डायमंड रेलवे क्रॉसिंग क्यों कहते हैं?

दो ट्रैक पूरब से पश्चिम जा रहे हैं, और दो ट्रैक उत्तर से दक्षिण जा रहे हैं। तो ऐसे में एक प्वॉइंट ऐसा भी होगा जहां सारी पटरियां एक दूसरे को काटती हुई जाएंगी, प्वॉइंट डायमंड शेप में दिखेगा, इसलिए इसे डायमंड रेलवे क्रॉसिंग कहते हैं।

Credit: canva-Ministry-of-Railway

रेल का चौराहा

आप इसे किसी चौराहे की तरह समझिए, जहां चारों दिशाओं से गाड़ियां गुजरती हैं।

Credit: canva-Ministry-of-Railway

दुर्घटना की संभावना

यह क्रॉसिंग बहुत जोखिम भरी है, यहां दुर्घटना का जोखिम अत्यधिक रहता है इसलिए समय प्रबंधन से ही यहां दुर्घटना से बचा सकता है।

Credit: canva-Ministry-of-Railway

डायमंड क्रासिंग के लिए लोग आते हैं यहां

आपको जानकर हैरानी होगी यह देश की पहली क्रॉसिंग होगी, जिसे देखने के लिए लोग इस रूट से ट्रैवेल करते हैं।

Credit: canva-Ministry-of-Railway

24 घंटे खुली रहती है क्रॉंसिंग

डायमंड रेलवे क्रॉसिंग 24 घंटे खुली रहती है।

Credit: canva-Ministry-of-Railway

इकलौता सक्रिय डायमंड रेलवे क्रासिंग

अनोखी बात यह है कि भारत में डायमंड क्रासिंग सिर्फ एक ही जगह पर है, महाराष्ट्र के नागपुर में।

Credit: canva-Ministry-of-Railway

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी होती है हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले की सैलरी, फ्रेशन को मिलते हैं इतने रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें