जिम्मेदारी से भरा होता है कोच अटेंडेंट का कार्य, जानें कैसी होती है इनकी ड्यूटी

Neelaksh Singh

Jul 3, 2024

कोच में उपलब्ध सभी चीजों को चेक करना

यह जांच करना कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कोच में उपलब्ध सभी चीजें सही से काम कर रही हैं या नहीं।

Credit: canva

UP बोर्ड में 6 नहीं 10 सब्जेक्ट की होगी पढ़ाई

पानी की आपूर्ति चेक करना

फिटिंग्स चेक करना, पानी की टंकियां भरी है या नहीं, पानी की आपूर्ति भी चेक करना इनके काम का हिस्सा है।

Credit: canva

10वीं पास के लिए सबसे बढ़िया नौकरी

यात्रियों की सूची अपने पास रखना

अपने कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों की सूची रखना तथा रास्ते में आने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करना।

Credit: canva

बर्थ/सीट पहचानने में मदद करना

यदि किसी यात्री को बर्थ/सीट पहचानने में दिक्कत है, तो उसकी टिकट जांचकर उसकी मदद करना।

Credit: canva

रिपेयरिंग व मेंटेनेंस देखना

कोच में होने वाली छोटी-मोटी विद्युत/यांत्रिक खराबी को व्यक्तिगत रूप से देखना तथा अन्य मरम्मत के लिए संबंधित रखरखाव कर्मचारियों को बुलाना।

Credit: canva

दरवाजों का ध्यान रदरवाजों का ध्यान रखना

ट्रेन चलने के दौरान दरवाजों को बंद रखना तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें यात्रियों के लिए खोलना।

Credit: canva

एसी को नियंत्रित कराना

डिब्बे की सीटों और बर्थों को नियमित अंतराल पर व्यक्तिगत रूप से धूल झाड़कर अच्छी तरह से साफ रखना, व अगर एसी गाड़ी है तो तापमान को नियंत्रित करना।

Credit: canva

भोजन, जलपान में मदद करना

यात्रियों को भोजन, जलपान प्राप्त करने में सहायता करना तथा उनकी सुविधा का सामान्य रूप से ध्यान रखना।

Credit: canva

साफ सफाई का ध्यान रखना

यह सुनिश्चित करना कि डिब्बे, गलियारे, वॉश बेसिन और शीशे नियमित अंतराल पर साफ किए जाएं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काजू, बादाम का बाप है चिलगोजा, क्या आप जानते हैं इंग्लिश नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें