Jul 3, 2024
यह जांच करना कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कोच में उपलब्ध सभी चीजें सही से काम कर रही हैं या नहीं।
Credit: canva
फिटिंग्स चेक करना, पानी की टंकियां भरी है या नहीं, पानी की आपूर्ति भी चेक करना इनके काम का हिस्सा है।
Credit: canva
अपने कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों की सूची रखना तथा रास्ते में आने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करना।
Credit: canva
यदि किसी यात्री को बर्थ/सीट पहचानने में दिक्कत है, तो उसकी टिकट जांचकर उसकी मदद करना।
Credit: canva
कोच में होने वाली छोटी-मोटी विद्युत/यांत्रिक खराबी को व्यक्तिगत रूप से देखना तथा अन्य मरम्मत के लिए संबंधित रखरखाव कर्मचारियों को बुलाना।
Credit: canva
ट्रेन चलने के दौरान दरवाजों को बंद रखना तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें यात्रियों के लिए खोलना।
Credit: canva
डिब्बे की सीटों और बर्थों को नियमित अंतराल पर व्यक्तिगत रूप से धूल झाड़कर अच्छी तरह से साफ रखना, व अगर एसी गाड़ी है तो तापमान को नियंत्रित करना।
Credit: canva
यात्रियों को भोजन, जलपान प्राप्त करने में सहायता करना तथा उनकी सुविधा का सामान्य रूप से ध्यान रखना।
Credit: canva
यह सुनिश्चित करना कि डिब्बे, गलियारे, वॉश बेसिन और शीशे नियमित अंतराल पर साफ किए जाएं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स