Nov 6, 2023
AQI बताता है कि हवा साफ या दूषित या फिर कितनी दूषित है। चूंकि AQI या हवा प्रदूषण चर्चा में है, इसलिए आज हम जानेंगे AQI का कौन सा स्तर होता है सबसे खराब
Credit: canva
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वैश्विक आबादी का 99 प्रतिशत हिस्सा अशुद्ध हवा में सांस लेता है और वायु प्रदूषण के कारण प्रति वर्ष 70 लाख लोगों की असामयिक मृत्यु होती है।
Credit: canva
AQI एक तरह का नंबर है, AQI 0 से 500 तक में सदंर्भित होता है। AQI मान जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी।
Credit: canva
उदाहरण के लिए, 50 या उससे नीचे का AQI मान अच्छी वायु गुणवत्ता बताता है, जबकि 300 से अधिक AQI मान खतरनाक वायु गुणवत्ता का प्रतिनिधित्व करता है।
Credit: canva
वायु गुणवत्ता संतोषजनक है और वायु प्रदूषण से बहुत कम या कोई खतरा नहीं है।
Credit: canva
AQI वायु गुणवत्ता संतोषजनक से थोड़ा कम है लेकिन, कुछ लोगों के लिए जोखिमभरा हो सकता है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो वायु प्रदूषण के प्रति असामान्य रूप से संवेदनशील हैं।
Credit: canva
संवेदनशील लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है हालांकि आम जनता के प्रभावित होने की संभावना कम है।
Credit: canva
आम जनता के कुछ लोगा भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं। जबकि संवेदनशील लोगों के गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों का अनुभव हो सकता है।
Credit: canva
यह एक स्वास्थ्य चेतावनी है, हर किसी के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने का खतरा है।
Credit: canva
आपातकालीन स्थितियों की स्वास्थ्य चेतावनी: हर किसी के प्रभावित होने की अधिक संभावना है। बता दें, दिल्ली में 436 AQI से ज्यादा दर्ज किया गया है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स