May 21, 2024
बचपन में आपको 1 से लेकर 100 तक गिनती तो जरूर याद कराई गई होगी।
Credit: Canva
कई लोगों को ये गिनती अंगेजी के अलावा हिन्दी में भी याद होगी।
अक्सर लोग 69, 79 और 89 की हिन्दी गिनती में कन्फ्यूज हो जाते हैं।
अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
69, 79 और 89 को हिन्दी में उनहत्तर, उन्यासी और नवासी बोलते हैं।
सबसे पहले जान लें कि 69 को हिन्दी में उनहत्तर बोला जाता है।
वहीं, 79 को हिन्दी में उन्यासी और 89 को नवासी कहते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स