Oct 21, 2024
कभी इस बारे में सोचा है कि पानी के जहाज के सफर के दौरान तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ जाए और हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत आ जाए, तो क्या होगा?
Credit: meta-ai-and-canva
आपको लगेगा कि मेडिकल चेकअप के बाद सबको पानी के जहाज पर ले जाते होंगे तो ऐसे में इतनी गंभीर स्थिति नहीं आ सकती है।
Credit: meta-ai-and-canva
लेकिन मेडिकल चेकअप के बाद भी जहाज पर किसी हादसे में गंभीर चोट आ सकती है, तबियत एकाएक खराब हो सकती है, या कोई अन्य इमर्जेंसी स्थिति बन सकती है।
Credit: meta-ai-and-canva
ऐसे में हर बड़े पानी के जहाज में एक बड़ा कमरा या हॉल होता है, जिसे Hospital Ship कहते हैं। यहां लगभग सारी सुविधाएं होती हैं।
Credit: meta-ai-and-canva
पानी के जहाज में बने हॉस्पिटल में मरीजों के लिए कुछ बेड, जरूरत की सारी दवाइयां इक्विमेंट्स होते हैं। यहां तक कि अगर मरीज चल तक नहीं सकता तो उस हद तक के लिए भी सारी व्यवस्था रहती है।
Credit: meta-ai-and-canva
अब अगर मान लीजिए कि स्थिति बहुत खराब है, जिसे पानी के जहाज पर नियंत्रित नहीं किया जा सकता है तो ऐसे में जहाज का कैप्टन हेलीकॉप्टर मंगवाकर उसमें मरीज को अस्पताल तक पहुंचाता है।
Credit: meta-ai-and-canva
पानी के जहाज का सफर ऐसे लोगों के लिए बहुत रोमांचकारी नहीं होता है, जो हर समय बड़ी बड़ी मशीनों के बीच रहकर काम करते हैं, क्योंकि ऐसी जगहों पर चोट लगता कॉमन है।
Credit: meta-ai-and-canva
अब चूंकि पानी के जहाज को तत्काल मोड़ा नहीं जा सकता, एक आदमी के लिए वापस नहीं लाया जा सकता, ऐसे में हेलीकॉप्टर की सुविधा दी जाती है।
Credit: meta-ai-and-canva
हेलीकॉप्टर को जहाज तक आने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता, और ऐसे करके मरीज की जान बचाई जाती है, और इस दौरान कंपनी उसका पैसा भी नहीं काटती है।
Credit: meta-ai-and-canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स