Jul 3, 2024

अंतरिक्ष में मौत होने पर क्या होता है शव के साथ

Neelaksh Singh

कौन होते हैं एस्ट्रानॉट

हालांकि अंतरिक्ष में जाने वालों को एस्ट्रानॉट या खगोलयात्री या अंतरिक्ष यात्री भी कहा जाता है। इनका काम रिसर्च करना और सैंपल लेना होता है।

Credit: canva

बताइए 5 5 5 5 को कैसे लिखें कि 30 हो जाए

मिशन पर मौत पर होने पर क्या होता है बॉडी का?

अब यदि इन अंतरिक्ष यात्रियों की मिशन के बीच में मौत हो जाए, तो इनकी बॉडी का क्या होगा, कभी सोचा है इस बारे में?

Credit: canva

10वीं पास के लिए सबसे बढ़िया नौकरी

चेक करें इंस्ट्रेस्टिंग फैक्ट

इनकी बॉडी को धरती पर लाया जाएगा या वहीं दाह संस्कार की कोई ​प्रक्रिया अपनाई जाएगी। चलिए जानते हैं इस इंस्ट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में

Credit: canva

पृथ्वी की निचली कक्षा में मौत होने पर

अगर किसी की मृत्यु पृथ्वी की निचली कक्षा में होती है - जैसे कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर - तो चालक दल कुछ घंटे में शव को कैप्सूल में रखकर धरती पर वापस ला सकता है।

Credit: canva

पृथ्वी की निचली कक्षा से बाहर या चंद्रमा पर मौत होने पर

astronomy.com के अनुसार, अगर किसी की मौत चंद्रमा पर होती है, तो ऐसे में चालक दल कुछ दिनों बाद ही शव को लेकर घर लौट सकेगा।

Credit: canva

कैप्सूल डिजाइन बॉक्स में रखते हैं बॉडी

यानी साफ है कि इस तरह के स्पेस मिशन में एक मानव के आकार का एक कैप्सूल डिजाइन बॉक्स होता है, जिसमें शव को काफी समय तक रखा जा सकता है।

Credit: canva

मंगल ग्रह पर मौत होने पर

academicminute.org के अनुसार, यदि मंगल ग्रह की यात्रा के दौरान किसी अंतरिक्ष यात्री की मृत्यु होती है, तो चालक दल पृथ्वी पर जल्दी वापस नहीं आ पाएगा

Credit: canva

कैप्सूल की खासियत

इस स्थिति में उसे मिशन की अवधि पूरा करनी पड़ेगी, लेकिन कैप्सूल उस बॉडी को खराब भी नहीं होने देगा।

Credit: canva

यह सवाल कहां से आया

मानव रहित स्पेस मिशन पिछले 60 सालों से चल रहे हैं और astronomy.com के अनुसार, अब तक 20 लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें से 14 लोग तो 1986 में मारे गए थे।

Credit: canva

कैसे होता है एस्ट्रानॉट का चुनाव

आखिर में यह भी जान लें कोई भी स्पेस एजेंसी एस्ट्रानॉट को अंतरिक्ष में भेजने से पहले प्रॉपर मेडिकल चेकअप करती है, और पूरी तरह से पाए गए फिट लोगों को ही मिशन के लिए चुना जाता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: जिम्मेदारी से भरा होता है ट्रेन अटेंडेंट का कार्य, जानें कैसी होती है इनकी ड्यूटी