IAS, IPS को क्या मिलती है सरकारी सुविधाएं, IPS मनोज शर्मा ने बताया

नीलाक्ष सिंह

Jan 30, 2024

IAS, IPS को मिलने वाली सुविधाएं

हाल ही में प्रेरणा से भरी सच्ची घटना पर आधारित 12th Fail नाम की एक फिल्म आई थी, जिसे युवाओं व उनके अभिभावकों के बीच में काफी पसंद किया गया।

Credit: canva-Instagram

12वीं फेल से आईपीएस

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव के लड़के की है, जिसे यूपीएससी का यू भी नहीं पता था, लेकिन उसे असाधारण मेहनत करके अपने आखिरी अटेम्प में आईपीएस बनने का सपना पूरा किया।

Credit: canva-Instagram

आईपीएस मनोज शर्मा

इनका असली नाम मनोज शर्मा है, इन्होंने एक वीडियो में बताया​ कि आईपीएएस अफसर पर सरकार हर महीने कितना खर्च करती है, आइये जानते हैं।

Credit: canva-Instagram

बेहतरीन गाड़ी

अगर आप IPS अफसर बन गए तो सरकार आपको गाड़ी देती है, जिससे आप सरकारी खर्चे पर आ जा सकते हैं।

Credit: canva-Instagram

दो ड्राइवर

बेहतरीन गाड़ी के साथ सरकार आपको एक नहीं बल्कि दो ड्राइवर भी देती है। अगर एक ड्राइवर के आगे इमर्जेंसी है तो दूसरा काम आता है।

Credit: canva-Instagram

गनर

सरकार आपको एक नहीं बल्कि दो गनर देती है, जो कि हर समय चौकन्ने रहते हुए आपकी सुरक्षा का जिम्मा उठाते हैं।

Credit: canva-Instagram

बड़ा घर

बेहतरीन व बड़ा घर मिलता है, जिसमें रहने का कोई किराया नहीं देना होता है। यह सुविधाओं से भरा इतना बड़ा घर होता है कि आमतौर पर ऐसे घरों का किराया कई लाख में होता है।

Credit: canva-Instagram

नौकर

IPS मनोज शर्मा ने बताया कि सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि घर में काम करने के लिए लोग व गार्ड भी मिलते हैं।

Credit: canva-Instagram

एक IPS पर 7 से 8 लाख रुपये

उन्होंने आगे बताया कि अगर औसत की बात करें, तो सरकार एक IPS पर 7 से 8 लाख रुपये तक तक महीने में खर्च कर देती है।

Credit: canva-Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में BTech की फीस कितनी है, जानें इंजीनियर को कितनी मिलती है सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें