Aug 1, 2024
भारत में रोजाना लाखों करोड़ो की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं।
Credit: Istock
रेलवे यात्रियों को सबसे सुरक्षित अपने गंतव्य तर पहुंचाने के लिए जाना जाता है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन की पटरी के किनारे H क्यों लिखा होता है।
Credit: Istock
अपने आपको जीके का धुरंधर मानने वाले भी नहीं जानते होंगे।
Credit: Istock
बता दें पटरियों के किनारे लिखे H का मतलब हॉल्ट होता है।
Credit: Istock
यह विशेषकर लोकल ट्रेनों के लिए होता है।
Credit: Istock
ध्यान रहे हॉल्ट स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले होता है।
Credit: Istock
इससे लोको पायलट को पता चल जाता है कि आगे स्टेशन है और वह ट्रेन की रफ्तार धीरे कर लेते हैं।
Credit: Istock
अक्सर हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेन रुकती हैं, वहीं प्लेटफॉर्म खाली ना होने पर एक्सप्रेस ट्रेन को भी खड़ा कर दिया जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स