​​ट्रेन की पटरी के किनारे H क्यों लिखा होता है, GK के धुरंधर भी नहीं जानते

Aditya Singh

Aug 1, 2024

ट्रेन में सफर

भारत में रोजाना लाखों करोड़ो की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं।

Credit: Istock

गंतव्य तक पहुंचाने के लिए

रेलवे यात्रियों को सबसे सुरक्षित अपने गंतव्य तर पहुंचाने के लिए जाना जाता है।

Credit: Istock

ट्रेन के पटरी के किनारे H क्यों लिखा होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन की पटरी के किनारे H क्यों लिखा होता है।

Credit: Istock

नहीं जानते होंगे

अपने आपको जीके का धुरंधर मानने वाले भी नहीं जानते होंगे।

Credit: Istock

क्या होता है H का मतलब

बता दें पटरियों के किनारे लिखे H का मतलब हॉल्ट होता है।

Credit: Istock

लोकल ट्रेन के लिए

यह विशेषकर लोकल ट्रेनों के लिए होता है।

Credit: Istock

हॉल्ट का संकेत

ध्यान रहे हॉल्ट स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले होता है।

Credit: Istock

रफ्तार धीरे करने के लिए

इससे लोको पायलट को पता चल जाता है कि आगे स्टेशन है और वह ट्रेन की रफ्तार धीरे कर लेते हैं।

Credit: Istock

एक्सप्रेस ट्रेन को रोका जाता है

अक्सर हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेन रुकती हैं, वहीं प्लेटफॉर्म खाली ना होने पर एक्सप्रेस ट्रेन को भी खड़ा कर दिया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धोनी से प्रेरणा..रेलवे में TTE, इतने पढ़े हैं ओलंपिक मेडलिस्ट स्वप्निल कुसाले

ऐसी और स्टोरीज देखें