Jul 16, 2024

​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति अपने बेटे को किस चीज की तैयारी कराना चाहते हैं?​

Ankita Pandey

​दृष्टि IAS के संस्थापक डॉ विकास दिव्यकीर्ति से देश के लाखों युवा प्रेरणा लेते हैं।​

Credit: Instagram

CG SET Admit Card 2024

​​बेटे का करियर​

​लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि विकास सर अपने बेटे के करियर को लेकर क्या सोचते हैं?​

Credit: Instagram

​​IAS बनने में नहीं है रुचि​

​एक इंटरव्यू में विकास सर ने बताया था कि उनके बेटे सात्विक को IAS बनने में रुचि नहीं है।​

Credit: Instagram

​​फिल्म मेकिंग का शौक​

​विकास दिव्यकीर्ति सर की भी यही इच्छा है कि सात्विक वही करे, जो वो करना चाहता है।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी का वादा​

​हालांकि, उन्होंने सात्विक से एक बार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का वादा लिया है। ​

Credit: Instagram

​​एक साल करें तैयारी​

​विकास सर का कहना है कि स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद 6 महीने या एक साल यूपीएससी की तैयारी जरूर करें। ​

Credit: Instagram

​​बेहतर नागरिक​

​यूपीएससी का सिलेबस पढ़ने के बाद आप एक कायदे के नागरिक बन जाएंगे। इसके बाद जो इच्छो हो करें।​

Credit: Instagram

​​बेहतर होगी परफॉर्मंस​

​यह सिलेबस ऐसा है कि इसकी तैयारी करने के बाद जहां भी जाएंगे, वहीं आपकी परफॉर्मेंस बेहतर होगी।​

Credit: Instagram

विकास सर ने क्रैक किया यूपीएससी

बता दें कि डॉ. विकास दिव्यकीर्ति भी 1996 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर चुके हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नौकरी के लिए देने जा रहे हैं इंटरव्यू तो HR से जरूर पूछें ये 5 सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें