Mar 2, 2024
सिर में दर्द हो या फिर कोई भी छोटा बड़ा मर्ज ठीक करने के लिए दवाई ही एकमात्र सहारा है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दवाई या टेबलेट में सीधी लाइन को क्या कहते हैं।
Credit: Istock
यदि आप भी नहीं जानते हैं कि टबलेट में सीधी लाइन को क्या कहते हैं तो यहां जान सकते हैं।
Credit: Istock
बता दें गोलियों के बीच बनी सीधी लाइन को Debossed Line कहा जाता है।
Credit: Istock
इस लाइन के पीछे एक बड़ी वजह होती है।
Credit: Istock
यदि आपके पास 500mg की दवा है और डॉक्टर ने आपको 250mg की दवा प्रेसक्राइब्ड की है तो आप इसे बीच से तोड़कर ले सकते हैं। हालांकि इससे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Credit: Istock
वहीं जिन दवाओं में Debossed Line नहीं है उनके साथ ऐसा नहीं होता है।
Credit: Istock
यदि आप किसी दवाई को लाइन से तोड़कर आधा लेते हैं, तो आधे वाले हिस्से को अच्छी तरह रखें ताकि इसमें हवा या गंदगी ना लग पाए।
Credit: Istock
ध्यान रहे डॉक्टर के बिना सलाह के किसी प्रकार की कोई दवा नहीं लेनी चाहिए।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स