दवाई या टेबलेट के बीच में बनी सीधी लाइन को क्या कहते हैं, आज जान लीजिए

Aditya Singh

Mar 2, 2024

दवाई

सिर में दर्द हो या फिर कोई भी छोटा बड़ा मर्ज ठीक करने के लिए दवाई ही एकमात्र सहारा है।

Credit: Istock

दवाई के बीच में बनी सीधी लाइन को क्या कहते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दवाई या टेबलेट में सीधी लाइन को क्या कहते हैं।

Credit: Istock

जान लीजिए

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि टबलेट में सीधी लाइन को क्या कहते हैं तो यहां जान सकते हैं।

Credit: Istock

इस लाइन का नाम

बता दें गोलियों के बीच बनी सीधी लाइन को Debossed Line कहा जाता है।

Credit: Istock

क्या है मतलब

इस लाइन के पीछे एक बड़ी वजह होती है।

Credit: Istock

क्या सीधी लाइन का कारण

यदि आपके पास 500mg की दवा है और डॉक्टर ने आपको 250mg की दवा प्रेसक्राइब्ड की है तो आप इसे बीच से तोड़कर ले सकते हैं। हालांकि इससे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Credit: Istock

महत्वपूर्ण जानकारी

वहीं जिन दवाओं में Debossed Line नहीं है उनके साथ ऐसा नहीं होता है।

Credit: Istock

इस बात का ध्यान रखें

यदि आप किसी दवाई को लाइन से तोड़कर आधा लेते हैं, तो आधे वाले हिस्से को अच्छी तरह रखें ताकि इसमें हवा या गंदगी ना लग पाए।

Credit: Istock

डॉक्टर से लें सलाह

ध्यान रहे डॉक्टर के बिना सलाह के किसी प्रकार की कोई दवा नहीं लेनी चाहिए।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किंग कोबरा एक बार में कितने अंड देता है, जानकर सहम जाएंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें