Jul 9, 2024
फ्लाइट टिकट महंगा जरूर होता है लेकिन एक जगह से दूसरी जगह कुछ घंटों में पहुंचा देता है।
Credit: canva
फ्लाइट में पायलट के साथ क्रू मेंबर भी होते हैं, जिनमें एयरहोस्टेस भी होती हैं, जिनका काम यात्रियों का ख्याल रखना होता है।
Credit: canva
फ्लाइट में यात्रियों का वेलकम करने के लेकर जब तक यात्री अपना समान लेकर वापस उतर नहीं जाते तब तक एयर होस्टेस लगातार आपकी सेवा में रहती हैं।
Credit: canva
लेकिन कभी सोचा है एयर होस्टेस सफर पूरा करने के बाद कहां जाती है और क्या करती हैं? चलिए जानें
Credit: canva
पहले तो यहा जान लीजिए कि फ्लाइट में होस्टेस सफर का काम सिर्फ उतना नहीं जितना आप देख पाते हैं।
Credit: canva
फ्लाइट शुरू होने से पहले से लेकर फ्लाइट का सफर पूरा होने के बाद तक एयर होस्टेस का काम बना रहता है।
Credit: canva
फ्लाइट पूरी होने के बाद एयर होस्टेस की जिम्मेदारी है वे फ्लाइट की क्लीनिंग करवाएं।
Credit: canva
अगली फ्लाइट शुरू होने से पहले वे रिस्टॉकिग करवाती है, ताकि दोबारा चढ़ने वाले पैसेंजर को सब कुछ व्यवस्थित मिले।
Credit: canva
एक एयर होस्टेस की जिम्मेदारी है कि वह फ्लाइट का फीड बैक तैयार करें। इसके अलावा डॉक्यूमेंटेशन की करने की जरूरत होती हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स