फ्लाइट का सफर पूरा होने के बाद क्या करती हैं एयर होस्टेस

Neelaksh Singh

Jul 9, 2024

फ्लाइट का टिकट

फ्लाइट टिकट महंगा जरूर होता है ​लेकिन एक जगह से दूसरी जगह कुछ घंटों में पहुंचा देता है।

Credit: canva

PNB में 2700 वैकेंसी

फ्लाइट में पायलट के अलावा और कौन

फ्लाइट में पायलट के साथ क्रू मेंबर भी होते हैं, जिनमें एयरहोस्टेस भी होती हैं, जिनका काम यात्रियों का ख्याल रखना होता है।

Credit: canva

एयर होस्टेस का काम

फ्लाइट में यात्रियों का वेलकम करने के लेकर जब तक यात्री अपना समान लेकर वापस उतर नहीं जाते तब तक एयर होस्टेस लगातार आपकी सेवा में रहती हैं।

Credit: canva

फ्लाइट खत्म होने के बाद एयर होस्टेस का काम

लेकिन कभी सोचा है एयर होस्टेस सफर पूरा करने के बाद कहां जाती है और क्या करती हैं? चलिए जानें

Credit: canva

एयर होस्टेस की जिम्मेदारी होती है बड़ी

पहले तो यहा जान लीजिए कि फ्लाइट में होस्टेस सफर का काम सिर्फ उतना नहीं जितना आप देख पाते हैं।

Credit: canva

एयर होस्टेस का चुनौतीपूर्ण काम

फ्लाइट शुरू होने से पहले से लेकर फ्लाइट का सफर पूरा होने के बाद तक एयर होस्टेस का काम बना रहता है।

Credit: canva

सफाई

फ्लाइट पूरी होने के बाद एयर होस्टेस की जिम्मेदारी है वे फ्लाइट की क्लीनिंग करवाएं।

Credit: canva

रिस्टॉकिंग

अगली फ्लाइट शुरू होने से पहले वे रिस्टॉकिग करवाती है, ताकि दोबारा चढ़ने वाले पैसेंजर को सब कुछ व्यवस्थित मिले।

Credit: canva

फीडबैक

एक एयर होस्टेस की जिम्मेदारी है कि वह फ्लाइट का फीड बैक तैयार करें। इसके अलावा डॉक्यूमेंटेशन की करने की जरूरत होती हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए लगता है VISA और पासपोर्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें