Jun 29, 2024
Credit: Canva
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर आसमान से तारे क्यों टूटते हैं?
दरअसल, हम जिसे टूटता हुआ तारा कहते हैं वह असल में उल्का (Meteors) होते हैं।
अंतरिक्ष में लाखों उल्कापिंड घूमते रहते हैं। कई बार ये धरती के वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं।
वायुमंडल में प्रवेश करते ही ये तेजी से नीचे गिरते हैं और घर्षण की वजह से इनमें आग लग जाती है।
ऐसे में गिरता हुआ उल्का चमक उठता हुआ और यह टूटते हुए तारे जैसा दिखाई पड़ता है।
बहुत कम संख्या में ही उल्का धरती की सतह पर पहुंचते हैं। ज्यादातर वह ऊपरी सतह में जलकर खत्म हो जाते हैं।
बता दें कि यह एक सामान्य खगोलीय घटना है, जिसे आए दिन आसमान में देखा जा सकता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स