पचास में ऐसा क्या जोड़ें कि पचीस हो जाए, मैथ्स पढ़ी है तो 10 सेकंड में बताएं

Neelaksh Singh

Mar 11, 2024

वायरल ब्रेन गेम

इस ब्रेन गेम के लिए आपके पास 10 सेकंड का समय है, बताइये इसका जवाब क्या हो सकता है।

Credit: canva

Bihar Board 12th Result Date

जीनियस दें 10 सेकंड में जवाब

यदि आप 10 सेकंड में जवाब दे दिया तो आपको आईक्यू तेज है और आप जीनियस लोगों की श्रेणी में आते हैं।

Credit: canva

कितना तेज है आपका दिमाग

ऐसे सवालों में समय का बड़ा महत्व रहता है, क्योंकि तभी तो तेज दिमाग के बारे में पता चलता है। इसलिए जल्दी सोचिए।

Credit: canva

​पचास में ऐसा क्या जोड़ें कि पचीस हो जाए

आप चाहें तो आसपास भी किसी से पूछ सकते हैं कि पचास में ऐसा क्या जोड़ें कि पचीस हो जाए? देखें क्या उन्हें आता है जवाब

Credit: canva

आखिरी पेज पर है आंसर

वैसे इस सवाल का जवाब आप आखिरी पेज पर चुटकियों में देख सकते हैं, लेकिन अच्छा होगा पहले आप पूरी कोशिश करें, समय को ध्यान में रखें।

Credit: canva

हिंट

इसका जवाब (-25) नहीं होगा। ध्यान रहे यह एक आईक्यू गेम है, जिसमें कुछ अलग ​हटकर सोचने व करने की जरूरत होती है।

Credit: canva

आईक्यू गेम

जरूरी नहीं आईक्यू गेम जैसा दिख रहा हो, वैसा ही आंसर होगा, यह केवल आपके आईक्यू को चेक करने के लिए डिजाइन किया जाता है।

Credit: canva

पचास का आधा पचीस

आपके दिमाग में आएगा पचीस को पचास का आधा होता है, तो पचास में जोड़ने पर नहीं बल्कि घटाने पर पचीस होगा।

Credit: canva

जवाब

पचास में 'ई' की मात्रा जोड़ दे, पचीस हो जाएगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्ल्स हॉस्टल में मचा हल्ला, जब आकांक्षा बिना कोचिंग के पहले प्रयास में हो गईं UP PCS पास

ऐसी और स्टोरीज देखें