Jun 10, 2024
IAS IPS मॉक इंटरव्यू में उम्मीदवार से पूछ लिया गया कि SDM को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर आपको इस सवाल का जवाब आता है तो जीके अच्छी है आपकी।
Credit: canva
अब चूंकि ऐसे जगह पर इंटरव्यू का बहुमूल्य समय खराब नहीं कर सकते, ऐसे में जल्दी आंसर देने की जरूरत होती है। तो कैंडिडेट ने पहले जिला अधिकारी बोल दिया।
Credit: canva
'जिला अधिकारी' जवाब सुनते ही इंटरव्यूअर ने तुरंत दूसरा सवाल पूछा कि 'तो फिर DM कौन होता है?' इस सवाल पर कैंडिडेट ने हिचकते हुए कहा 'सर सॉरी' इसका जवाब नहीं पता।
Credit: canva
यहां सभी उम्मीदवारों को ध्यान देने की जरूरत है कि पहले सवाल को फोकस से सुने, अगर आंसर आता है तो अच्छी बात है, वरना गलत उत्तर तो बिल्कुल न दें।
Credit: canva
क्योंकि स्मार्ट बनने के चक्कर में IAS IPS बनने की उम्मीदवारी हमेशा के लिए जा सकती है। ऐसे में आंसर न आने पर पहले ही बता दें कि आपको नहीं मालूम।
Credit: canva
डीएम का दूसरा नाम क्या है? 'जिलाधिकारी या जिला मजिस्ट्रेट या (District Magistrate)'। DM Full Form in Hindi की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट लिखते हैं।
Credit: canva
एक DM का कार्य जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखना है। DM देश के किसी भी एक जिले के सामान्य प्रशासन का सबसे सीनियर एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट होता है।
Credit: canva
एसडीएम का दूसरा नाम क्या है? या SDM in Hindi — सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (Sub-divisional magistrate)। यह एक प्रशासनिक पद है, जो जिला उपखंड के लिए जिला स्तरीय कार्यालय से संबंधित है।
Credit: canva
डीएम का पद एसडीएम से ऊंचा है, क्योंकि डीएम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में सर्वोच्च मुख्य अधिकारी का पद है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स