कोई CA तो कोई मेजर..जानें कितने पढ़े लिखे हैं प्रेमानंद महाराज के साथ रहने वाले सेवक

Aditya Singh

Dec 14, 2023

​राधा रानी के भक्त

श्री प्रेमानंद महाराज का नाम राधा रानी के परम भक्तों में से एक हैं।

Credit: Twitter/Pinterest

​धार्मिक गुरू​

प्रेमानंद महाराज भारत के धार्मिक गुरु, हिंदू धर्म प्रचारक और कथावाचक हैं।

Credit: Twitter/Pinterest

​आध्यात्मिक विश्वास

वह अपने आध्यात्मिक विश्वास और प्रवचन के लिए जाने जाते हैं

Credit: Twitter/Pinterest

​डायलासिस पर

प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब है, वह पूरे दिन डायलासिस पर रहते हैं।

Credit: Twitter/Pinterest

आसपास रहते हैं साधू

आपने प्रेमानंद महाराज के वीडियो में अक्सर देखा होगा कि उनके आसपास कई साधू रहते हैं।

Credit: twitter-Representative-Image

​कोई सीए तो कोई इंजीनियर

बता दें इन साधुओं में कई सीए है तो कोई इंजीनियर की नौकरी छोड़ भगवान की सेवा कर रहे हैं।

Credit: twitter-Representative-Image

​श्याम सुखदानी बाबा

इस लिस्ट में पहला नाम श्याम सुखदानी बाबा का है। श्याम सुखदानी बाबा हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग किया है।

Credit: twitter-Representative-Image

नवल नागरी बाबा

नवल नागरी बाबा पठानकोट के रहने वाले हैं। उनके पिता जी आर्मी मे थे। वहीं उन्होंने भी साल 2006 से 2017 तक आर्मी में अपनी सेवाएं दी हैं।

Credit: twitter-Representative-Image

आनंद प्रसाद बाबा

आनंद प्रसाद बाबा दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका अपना फुटवियर का बड़ा कारोबार था, लेकिन अब वह सबकुछ छोड़कर श्रद्धाभाव से भगवान की पूजा में लगे हैं।

Credit: twitter-Representative-Image

Premananda (6)

Credit: Twitter/Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इन लोगों के बारे में ज्यादा सर्च करते हैं पाकिस्तानी, नंबर 3 पर जान लगाएंगे ठहाके

ऐसी और स्टोरीज देखें