Jun 8, 2023

​अनोखा मामला​

नीलाक्ष सिंह

​सभी छह विषयों में 35 फीसदी अंक​

लेकिन ऐक ऐसा भी परिवार है, जो बच्चे के केवल 35 प्रतिशत अंक लाने पर भी फूला नहीं समा रहा है, इसीलिए इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Credit: pixabay

​क्या है मामला​

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, ठाणे के एक मराठी माध्यम स्कूल के छात्र विशाल कराड ने सभी छह विषयों में 35 प्रतिशत अंक लाकर सभी को चौंका दिया।

Credit: pixabay

​कौन सी थी परीक्षा​

बात 10वीं बोर्ड परीक्षा की है, जिसमें विशाल कराड ने सभी छह विषयों में 35 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और उनका कुल पासिंग प्रतिशत भी 35 है।

Credit: pixabay

​प्लानिंग या करिश्मा​

अब यह कहीं से प्लानिंग तो नहीं हो सकती है, इसलिए इसे करिश्मा ही समझिए। बता दें, विशाल के माता पिता ने कभी उस पर नंबर को लेकर कोई प्रेशर नहीं बनाया।

Credit: pixabay

​ऑटोरिक्शा चालक का बेटा है विशाल​

वित्तीय संसाधनों की कमी के बावजूद विशाल के पिता अशोक, जो एक ऑटोरिक्शा चालक हैं, उन्होंने स्कूल से अपने बच्चे को लाने-ले जाने के लिए अतिरिक्त खर्च करने में कोई आपत्ति नहीं थी।

Credit: pixabay

​विशाल की मां​

विशाल की मां ने भी बच्चे की पढ़ाई नहीं रुकने दी, ज​बकि उनके अंग में जन्म दोष है और वे दूसरे घर में काम के लिए जाती हैं।

Credit: pixabay

​डांट की जबह शाबाशी​

कुछ भी हो, इतने कम नंबर लाने पर बच्चा और माता पिता दोनों की खुशी बयां करती है कि यह एक अनोखा पल है। वरना ऐसे में बच्चों को जहां डांट पड़ती है, वहीं विशाल को शाबाशी मिल रही है।

Credit: pixabay

​नंबर कम लेकिन विश्वास ज्यादा​

बहरहाल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे विशाल ने उचित संसाधन के अभाव में परीक्षा पास की, नंबर भले कम रह गए लेकिन उनका विश्वास बड़ा साबित हुआ।

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी पढ़ी लिखी हैं Shilpa Shetty, मुंबई के इस कॉलेज की हैं Alumni

ऐसी और स्टोरीज देखें