विराट कोहली के 10वीं में आए थे कितने नंबर, वायरल हुई मार्कशीट

कुलदीप राघव

Oct 20, 2023

छा गए किंग कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में विराट कोहली ने 103 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।

Credit: Instagram/BCCL

दूध बेचने वाले की बेटी IAS

गजब की फैन फॉलोइंग

विराट कोहली भारत के सलामी बल्लेबाज हैं और उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है।

Credit: Instagram/BCCL

पढ़ाई में कैसे थे विराट

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली के 10वीं में कितने नंबर आए थे।

Credit: Instagram/BCCL

होशियार रहे विराट

विराट कोहली पढ़ने में होशियार थे लेकिन एक विषय में उनकी हालत खराब थी।

Credit: Instagram/BCCL

खुद शेयर की मार्कशीट

विराट कोहली ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खुद अपनी मार्कशीट शेयर किया था।

Credit: Instagram/BCCL

10वीं में पाए इतने नंबर

कोहली की मार्कशीट देखकर पता चलता है कि, उनके 10वीं में 69 प्रतिशत मार्क्स थे।

Credit: Instagram/BCCL

गणित में सबसे कम नंबर

मैथ्स में उनके 100 में से 51 सबसे कम नंबर थे।

Credit: Instagram/BCCL

गणित में नहीं लगा मन

कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान में बताया था कि मैथ्स में उनका बिल्कुल भी मन नहीं लगता था।

Credit: Instagram/BCCL

बाकी सब्जेक्ट में नंबर

विराट कोहली के अंग्रेजी में सबसे ज्यादा 83, हिंदी में 100 में से 71 और सामाजिक विज्ञान में 69 मार्क्स थे।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंसान के शरीर के किस अंग को कहा जाता है ब्लड बैंक, बता दिया तो बायो के सरताज

ऐसी और स्टोरीज देखें