7 साल लग गए इस सटीक फोटो को खींचने में, दुनिया देख है हैरान

नीलाक्ष सिंह

Jan 16, 2024

सबसे शानदार फोटो

कई बार इतने साल में लोग अपना करियर बदल देते हैं, और इस फोटोग्राफर ने सात साल इं​तजार करके एक खास फोटो ली।

Credit: Valerio-Minatos-instagram

पर्फेक्ट फोटो का सबसे बड़ा उदाहरण

आपने भी सुना होगा कि पर्फेक्ट फोटो के लिए अच्छा कैमरा ही नहीं बल्कि टाइमिंग का भी रोल होता है, इसी का जीता जागता उदाहरण है वेलेरियो मिनाटो

Credit: Valerio-Minatos-instagram

कौन है Valerio Minato

वेलेरियो मिनाटो इटली के निवासी हैं। इन्होंने 6 साल का धैर्य दिखाने के साथ सटीक प्लानिंग करके अपना नाम दुनिया में कर लिया।

Credit: Valerio-Minatos-instagram

वेलेरियो मिनाटो का लक्ष्य

वेलेरियो मिनाटो का लक्ष्य एक ऐसी दुर्लभ और आश्चर्यजनक फोटो खींचना था जिसे 'दशक की तस्वीर' के रूप में याद किया जाएगा।

Credit: Valerio-Minatos-instagram

क्या है तस्वीर

वेलेरियो मिनाटो ने सफलतापूर्वक चंद्रमा की ऐसे समय पर तस्वीर खींची जब यह दो प्रतिष्ठित स्थलों के साथ पूरी तरह से संरेखित (अलाइन) था। इसी फोटो के लिए अवार्ड मिला है।

Credit: Valerio-Minatos-instagram

मल्टीपल चीजें है चित्र में

इन दोनों प्रतिष्ठित स्थलों का नाम है dome of the Basilica of Superga और towering Monviso mountain

Credit: Valerio-Minatos-instagram

7 साल लगे फोटो कैप्चर में

पूरे 7 सालों के बाद इस तरह की तस्वीर सामने आई है, इसी के साथ वेलेरियो मिनाटो एक चर्चित व्यक्ति हो गए हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है।

Credit: Valerio-Minatos-instagram

स्पेस एजेंसी नासा ने की तारीफ

यह तस्वीर इतनी खूबसूरत और अनोखी है कि तुरंत ही वायरल ही हो गई, और इस तस्वीर के लिए स्पेस एजेंसी नासा ने भी प्रशंसा की।

Credit: Valerio-Minatos-instagram

एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे

एक मीडिया एक्सप्रेस डॉट कॉम के अनुसार, Valerio Minato को "एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे" से सम्मानित किया गया।

Credit: Valerio-Minatos-instagram

2017 से थी कोशिश

2017 से, मिनाटो ने चांद की इस तस्वीर को कैपचर करना चाह रहे थे, इसके लिए उन्होंने एड़ी चोटी ​का जोर लगा दिया।

Credit: Valerio-Minatos-instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​स्कूल के दिनों में ऐसे दिखते थे Google CEO सुंदर पिचाई, जानें पढ़ाई में कैसा था हाल​

ऐसी और स्टोरीज देखें