Sep 16, 2023
BY: Medha Chawlaहमारे देश में आज भी पहाड़ के कई ऐसे इलाके हैं, जहां आज भी सड़क नहीं पहुंची है। वहां आप सिर्फ पैदल या फिर घोड़े से ही पहुंच सकते हैं।
Credit: Bhupender-Rawat
नैनीताल भले ही एक फेमस हिल स्टेशन हैं, लेकिन आज भी उसके आसपास कई ऐसे गांव हैं, जहां गाड़ी से नहीं पहुंचा जा सकता है। कहीं अगर सड़क है भी तो बारिश के मौसम में वह टूट जाती है।
Credit: Bhupender-Rawat
सड़क नहीं होने से वहां रहने वालों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती। इसके सबसे ज्यादा नुकसान स्कूल पढ़ने वाले बच्चों को होता है।
Credit: Bhupender-Rawat
बच्चों की पढ़ाई को लेकर ही नैनीताल जिले के रहने वाले 29 साल से शुभम बधानी ने घोड़ा लाइब्रेरी शुरू की है।
Credit: Bhupender-Rawat
दरअसल घोड़ा लाइब्रेरी में घोड़े पर किताब लादकर पहाड़ के गांवों में जाकर बच्चों तक किताबें पहुंचायी जाती है।
Credit: Bhupender-Rawat
अब तक घोड़ा लाइब्रेरी 15 से अधिक पहाड़ी गांवों को कवर कर चुकी हैं और लगभग 600 किताबें वितरित की हैं।
Credit: Bhupender-Rawat
ये लाइब्रेरी खासतौर से उस समय बच्चों के बहुत काम आएगी, जब पहाड़ों में बारिश से रास्ते बंद हो जाते हैं।
Credit: Bhupender-Rawat
घोड़ा लाइब्रेरी में सामान्य ज्ञान, प्रेरक कहानियां और नैतिक शिक्षा संबंधी किताबें दी जा रही हैं।
Credit: Bhupender-Rawat
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स