Jul 25, 2023
चहलारी घाट पुल को उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल का दर्जा प्राप्त है। यह पुल सीतापुर से बहराइच जाने वालों की राह को जोड़ता है।
Credit: canva
उत्तर प्रदेश के इस पुल की लंबाई 3260 मीटर से भी अधिक है, यानी तीन किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा यह पुल है।
Credit: canva
यूपी के सबसे लंबे पुल (Chahlari Ghat Bridge) की लागत 350 करोड़ रुपये थी। घाघरा उन नदियों में से एक है, जिसकी वजह से बाढ़ का खतरा बना रहता है।
Credit: canva
बाढ़ व इससे संबंधित जोखिमों से बचने के लिए ही Chahlari Ghat Bridge की शुरुआत की गई थी।
Credit: canva
यूपी के सबसे लंबे पुल का शिलान्यास 2006 में किया गया था, यह इतना बड़ा है कि इसे बनने में 10 साल से अधिक समय लग गया था।
Credit: canva
17 अगस्त 2006 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने Chahlari Ghat Bridge का शिलान्यास किया था।
Credit: canva
Chahlari Ghat Bridge का निर्माण तीन हिस्सों में हुआ। 2013 में बहराइच जिले की ओर से नदी पर 870 मीटर पुल का निर्माण हुआ। इसके बाद सीतापुर की तरफ से 1130 मीटर लंबे पुल का निर्माण हुआ।
Credit: canva
आखिर में दोनों छोरों के बीच खाली 1260 मीटर पर पुल का निर्माण हुआ, और यूपी को उसका आज तक का सबसे लंबा पुल मिला।
Credit: canva
चहलारी घाट का पुल उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल है। इससे पहले बस्ती व अंबेडकरनगर के बीच पड़ने वाला पुल ही यूपी का सबसे बड़ा पुल था।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स