UPSSSC की सबसे आसान नौकरी, कुछ दिन में हो जाती है तैयारी
नीलाक्ष सिंह
UPSSSC का काम
UPSSSC विभिन्न ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन करती है।
Credit: canva
यूपी की सरकारी नौकरी
यह राज्य सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत राज्य संगठन है। UPSSSC केवल यूपी स्तर की नौकरी के लिए परीक्षाओं का आयोजन करती है।
Credit: canva
UPSSSC की सबसे आसान सरकारी नौकरी
UPSSSC के जरिये आप स्टेनोग्राफर की नौकरी आसानी से पा सकते हैं, बता दें, यहां नौकरी को आसान परीक्षा की कठिनाई का स्तर व कम मांगी गई योग्यता के आधार पर है।
Credit: canva
क्या होता है स्टेनोग्राफर
वैसे तो स्टेनोग्राफर काम टाइपिंग का है, लेकिन इनके पास विशेष कौशल होता है। इन्हें बोलने की स्पीड के साथ लिखना होता है।
Credit: canva
स्टेनोग्राफर के योग्यता
स्टेनोग्राफर की सरकारी परीक्षा में काफी डिमांड रहती है, इसके लिए 80 से 100 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार से टाइपिंग मांगी जाती है।
Credit: canva
शॉर्टहैंड है जरूरी
लेकिन यह उतना कठिन नहीं है, जितना आप सोच रहे हैं, इसके लिए अलग से कम अवधि के कोर्स होते हैं, जिसमें शॉर्टहैंड सिखाया जाता है। इसके बाद आप स्टेनो टाइपिंग सीख जाते हैं।
Credit: canva
277 स्टेनोग्राफर की वैकेंसी
बता दें, upsssc ने हाल ही में 277 स्टेनोग्राफर की वैकेंसी निकाली है, जिन पर आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होगी। इसलिए अभी से तैयारी कर लीजिए।
Credit: canva
स्टेनोग्राफर के लिए अप्लाई
Upsssc Stenographer Vacancy के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।
Credit: canva
स्टेनोग्राफर के लिए चाहिए 12वीं पास
Upsssc Stenographer Recruitment के लिए शॉर्टहैंड के साथ केवल 12वीं पास मांगा जाता है, इन पदों के लिए 18 से 30 की उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दुनिया का इकलौता ड्राई फ्रूट जो इंसान का मांस खाता है , IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल