Apr 21, 2024
Credit: Instagram
यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की यूपीएससी मार्कशीट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ऐसे में आज हम आपको यूपीएससी एग्जाम में उनके सब्जेक्ट वाइज मार्क्स बताने जा रहे हैं।
आदित्य की यूपीएससी मार्कशीट के अनुसार, उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा (मेन्स और इंटरव्यू) में कुल 1099 मार्क्स हासिल किए हैं।
यूपीएससी एग्जाम के पहले पेपर निबंध में आदित्य ने 117 नंबर प्राप्त किए हैं।
आदित्य को जीएस के पेपर में कुल 474 अंक मिले हैं। जिसमें GS I में 104, GS II में 132, GS III में 95 और GS Paper IV में 143 मार्क्स हैं।
वहीं, उन्होंने ऑप्शनल I (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में 148 और ऑप्शनल II में 160 नंबर हासिल किए हैं।
आदित्य श्रीवास्तव को यूपीएससी मेन्स में 899 और पर्सनालिटी टेस्ट में 200 नंबर मिले हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स