Aug 5, 2023

​​तीन जिगरी दोस्तों ने जब एक साथ क्रैक किया UPSC एग्जाम, ऐसे पूरा हुआ IAS बनने का सपना​

अंकिता पांडे

​​मां की डांट​

​दोस्तों के साथ ज्यादा समय गुजारने पर आपको मां से डांट तो जरूर ही पड़ी होगी।​

Credit: iStock

​क्या होगा अगर आपके दोस्त IAS अधिकारी बनने में आपकी मदद करें?​

Credit: iStock

Govt Jobs 2023

​​​तीन दोस्तों की कहानी​

​ऐसी ही एक कहानी IPS साद मियां खान, IAS विशाल मिश्रा और IAS गौरव विजयराम कुमार की है।​

Credit: iStock

​​साथ पूरा हुआ सपना​

​इन तीनों दोस्तों ने एक साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और अपना सपना पूरा किया।​

Credit: iStock

​​​एक साथ की बीटेक की पढ़ाई​

​साद मियां खान ने विशाल मिश्रा के साथ एचबीटीआई कानपुर से बीटेक की पढ़ाई की थी।​

Credit: iStock

​​​दिल्ली में हुई मुलाकात​

​इस जोड़ी की मुलाकात दिल्ली में सिविल सेवा तैयारी के दौरान गौरव से हुई।​

Credit: iStock

​​​आगे की पढ़ाई​

​विशाल ने आगे आईआईटी कानपुर से एमटेक की पढ़ाई की और साद यूपीएससी की तैयारी में लग गए।​

Credit: iStock

​​यूपीएससी की तैयारी​

​गौरव ने भी बी.ई. ऑनर्स करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।​

Credit: iStock

​​​इतनी थी यूपीएससी में रैंक​

​फिर यूपीएससी 2017 में साद मियां खान ने 25वीं रैंक हासिल की। जबकि, गौरव कुमार ने 34वीं रैंक और विशाल ने 49वीं प्राप्त की।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS Tina Dabi से जानें पहले अटेम्प्ट में UPSC क्रैक करने का सीक्रेट, मिलेगी सफलता

ऐसी और स्टोरीज देखें