Jul 13, 2024
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों का चयन एक जरूरी प्रक्रिया है।
Credit: Istock
गलत किताबें न केवल आपका बहुत सारा समय बर्बाद कर सकती हैं बल्कि आपको लक्ष्य से भटका सकती हैं।
UPSC, SSC हो या कोई और Sarkari Job की परीक्षा के लिए बेस्ट बुक चनने का तरीका नीचे देख सकते हैं।
बेस्ट बुक चुनने के लिए सबसे पहले कवर, बुक टाइटल और कंटेंट पर एक नजर डालें।
इसके बाद देखें कि आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए इस बुक में क्या लिखा गया है।
बेस्ट बुक का चुनाव करते समय फॉन्ट का भी ध्यान रखें। बुक पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
सही बुक चुनते समय इंडेक्स पेज पर दिए गए टॉपिक्स को ध्यान से देखें।
SSC, Banking या UPSC के लिए सही किताब चुनते समय सिलेबस से मिलान जरूर कर लें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स