Nov 20, 2023

​​IAS टीना डाबी की कितनी है सैलरी, जानें एक महीने में कितना कमाती हैं UPSC टॉपर​

अंकिता पांडे

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।​

Credit: Instagram

Latest Govt Jobs

​​IAS बनने का सपना​

​हर साल लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS बनने का सपना देखते हैं।​

Credit: Instagram

​​IAS टीना डाबी​

​ऐसे ही एक IAS अधिकारी टीना डाबी हैं, जिनसे देश के लाखों अभ्यर्थी प्रेरणा लेते हैं।​

Credit: Instagram

​​टीना डाबी की सैलरी​

​लोग IAS टीना डाबी के निजी जीवन से लेकर उनकी सैलरी के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी टॉपर​

​IAS टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था।​

Credit: Instagram

​​जैसलमेर की कलेक्टर​

​टीना डाबी इस समय मैटरनिटी लीव पर है। इससे पहले वह जैसलमेर के कलेक्टर के पद पर तैनात थीं। ​

Credit: Instagram

​​कितनी थी सैलरी​

​ऐसे में टीना डाबी की सैलरी 1.34 लाख रुपए से 1.5 लाख रुपए के बीच होगी।​

Credit: Instagram

​​जिला कलेक्टर की सैलरी​

​मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान जिला कलेक्टर की सैलरी इसी रेंज में होती है।​

Credit: Instagram

​​IAS की सैलरी​

​IAS टीना डाबी जब वित्त विभाग में तैनात थीं, तब उन्हें लगभग 56100 रुपए सैलरी मिलती थी।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के पास बुलेट ट्रेन, पाकिस्तान में रेलवे के हालात जानकर कहेंगे गधा गाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें