UPSC के लिए छोड़ दी गूगल की नौकरी, जानें IAS अनुदीप कैसे बनें Topper
अंकिता पांडे
बाधाओं का सामना
जब इरादे मजबूत हो तो जीवन में आने वाली हर बाधाओं को इंसान पार कर जाता है।
Credit: Instagram
हासिल किया लक्ष्य
ऐसी ही एक कहानी है अनुदीप की जिन्होंने असफलताओं को मात देते हुए अपना लक्ष्य हासिल किया है।
Credit: Instagram
तेलंगाना से ताल्लुक
अनुदीप दुरीशेट्टी तेलंगाना में जगत्याल के मेटपल्ली के रहने वाले हैं।
Credit: Instagram
यहां से की पढ़ाई
अनुदीप की शुरूआती पढ़ाई जिले के श्री सूर्योदय हाई स्कूल और श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से हुई है।
Credit: Instagram
बिट्स पिलानी से ग्रेजुएशन
साल 2011 में अनुदीप ने राजस्थान के बिट्स पिलानी से बी. टेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने UPSC Exam की तैयारी शुरू कर दी थी।
Credit: Instagram
गूगल में नौकरी
पहले प्रयास में मिली असफलता के बाद ही अनुदीप ने गूगल से बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी शुरू कर दी थी। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।
Credit: Instagram
अलॉट हुई आईआरएस सेवा
साल 2013 में रैंक कम होने की वजह से अनुदीप को आईआरएस सेवा अलॉट हुई। उन्होंने गूगल की नौकरी छोड़ कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर के तौर पर ज्वाइन कर लिया।
Credit: Instagram
IAS बनने का सपना
अनुदीप के दिमाग में केवल IAS बनने का सपना था इसलिए वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते रहे।
Credit: Instagram
बनें यूपीएससी टॉपर
आखिरकार साल 2017 में यूपीएससी एग्जाम के 5वें प्रयास में अनुदीप ने पहली रैंक हासिल की और टॉपर बनें।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अंग्रेजी पढ़ने वाले ही ढूंढ पाएंगे चित्र में छिपे 10 शब्द, इस बार मिलेंगे दो हिंट