Mar 17, 2023

​UPSC के लिए छोड़ दी गूगल की नौकरी, जानें IAS अनुदीप कैसे बनें Topper​

अंकिता पांडे

​​बाधाओं का सामना ​

जब इरादे मजबूत हो तो जीवन में आने वाली हर बाधाओं को इंसान पार कर जाता है। ​

Credit: Instagram

​​हासिल किया लक्ष्य

​ऐसी ही एक कहानी है अनुदीप की जिन्होंने असफलताओं को मात देते हुए अपना लक्ष्य हासिल किया है।​

Credit: Instagram

तेलंगाना से ताल्लुक​

अनुदीप दुरीशेट्टी तेलंगाना में जगत्याल के मेटपल्ली के रहने वाले हैं।​

Credit: Instagram

​​यहां से की पढ़ाई​

अनुदीप की शुरूआती पढ़ाई जिले के श्री सूर्योदय हाई स्कूल और श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से हुई है।​

Credit: Instagram

​​ बिट्स पिलानी से ग्रेजुएशन​

साल 2011 में अनुदीप ने राजस्थान के बिट्स पिलानी से बी. टेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने UPSC Exam की तैयारी शुरू कर दी थी। ​

Credit: Instagram

​​गूगल में नौकरी ​

​पहले प्रयास में मिली असफलता के बाद ही अनुदीप ने गूगल से बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी शुरू कर दी थी। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।​

Credit: Instagram

​​अलॉट हुई आईआरएस सेवा ​

साल 2013 में रैंक कम होने की वजह से अनुदीप को आईआरएस सेवा अलॉट हुई। उन्होंने गूगल की नौकरी छोड़ कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर के तौर पर ज्वाइन कर लिया।​

Credit: Instagram

​​IAS बनने का सपना ​

अनुदीप के दिमाग में केवल IAS बनने का सपना था इसलिए वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते रहे।​

Credit: Instagram

​​बनें यूपीएससी टॉपर​

​आखिरकार साल 2017 में यूपीएससी एग्जाम के 5वें प्रयास में अनुदीप ने पहली रैंक हासिल की और टॉपर बनें। ​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंग्रेजी पढ़ने वाले ही ढूंढ पाएंगे चित्र में छिपे 10 शब्द, इस बार मिलेंगे दो हिंट

ऐसी और स्टोरीज देखें