Jul 24, 2023
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 की टॉपर रह चुकी हैं इशिता किशोर।
Credit: instagram
यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ऑल इंडिया 1 रैंकिंग लाई थीं, इनकी मार्कशीट वायरल हो रही है, आपको भी देखनी चाहिए।
Credit: instagram
मार्कशीट में जनरल स्टडीज व ऑप्शनल सब्जेक्ट से लेकर पर्सनेलिटी टेस्ट तक के नंबर मौजूद हैं।
Credit: instagram
यूपीएससी टॉपर IAS इशिता किशोर ने फाइनल में 1,094 अंक हासिल किए और AIR 1 रैंकिंग पाई।
Credit: instagram
दिल्ली की रहने वाली IAS इशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा 2022 बैच को टॉप किया था।
Credit: instagram
दिल्ली विश्वविद्यालय (श्री राम कॉलेज आफ कॉमर्स) की पूर्व छात्रा इशिता किशोर ने अपने तीसरे प्रयास में टॉप कर नया कीर्तिमान बनाया था।
Credit: instagram
उनकी स्कूली शिक्षा एयरफोर्स के बाल भारती स्कूल से हुई है। अगले पेज पर देखें लिखित व इंटरव्यू में कितने मिले अंक
Credit: instagram
IAS इशिता किशोर को लिखित में 901 अंक, जबकि इंटरव्यू में 193 अंक मिले थे।
Credit: instagram
इशिता किशोर इससे पहले पिछले दो प्रयासों में इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थीं, लेकिन वे इरादों को और मजबूत करना जानती हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स