Nov 15, 2023

​कौन कितनी बार दे सकता है UPSC परीक्षा, सबके लिए अलग-अलग हैं नियम​

अंकिता पांडे

​अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले अटेम्प्ट की लिमिट जान लें।​

Credit: iStock

UPSC Mains Admit Card 2023

​​अलग अलग अटेम्प्ट लिमिट​

​यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए सभी वर्गों की अलग अलग अटेम्प्ट लिमिट तय की है। ​

Credit: iStock

​​जनरल या EWS वर्ग​

​जनरल या EWS वर्ग के अभ्यर्थी अधिकतम 6 बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दे सकते हैं।​

Credit: iStock

​​OBC वर्ग की लिमिट​

​ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी एग्जाम के मैक्सिमम अटेम्प्ट 9 हैं।​

Credit: iStock

​​दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए लिमिट​

​जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी यूपीएससी अटेम्प्ट्स की अधिकतम संख्या 9 है।​

Credit: iStock

​​SC और ST वर्ग​

​एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों पर यूपीएससी अटेंप्ट्स की कोई पाबंदी नहीं रखी गई है​

Credit: iStock

​​अधिकतम उम्र सीमा​

​ऐसे अभ्यर्थी अधिकतम उम्र सीमा तक यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दे सकते हैं।​

Credit: iStock

​​नहीं माना जाएगा अटेम्प्ट​

​अभ्यर्थी अगर यूपीएससी प्रीलिम्स का फॉर्म भरने के बावजूद भी परीक्षा नहीं देते हैं तो उसे अटेम्प्ट नहीं माना जाएगा।​

Credit: iStock

​​माना जाएगा अटेम्प्ट​

​हालांकि, अगर आपने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का एक भी पेपर दिया है तो उसे एक अटेम्प्ट माना जाएगा।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारतीय नोटों पर कितनी भाषाएं छपी होती हैं? गिनकर भी नहीं बता पाएंगे जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें