रक्षा बंधन पर सगे भाई बहन बने जज, UPPCS J में दोनों ने मार लिया मैदान

कुलदीप राघव

Aug 31, 2023

जारी हुआ पीसीएस जे का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस जे परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम जारी हो गया है।

Credit: Instagram

रक्षा बंधन की शायरी

कानपुर की निशी बनीं टॉपर

यूपीपीसीएस जे परीक्षा में कानपुर के लाजपत नगर की रहने वाली निशी गुप्ता ने टॉप किया है।

Credit: Instagram

टॉप 20 में 15 बेटियां

इस परीक्षा में टॉप 20 में 15 बेटियों ने तो कुल 302 चयनित अभ्यर्थियों में 165 बेटियों ने सफलता हासिल की है।

Credit: Instagram

सुधांशु की 276वीं रैंक

पीसीएस जे परीक्षा में आगरा के भाई बहन ने सफलता पाई है। कालिंदी विहार निवासी सुधांशु सिंह ने 276वीं रैंक हासिल की है।

Credit: Instagram

बहन की 51वीं रैंक

वहीं सुधांशु की बड़ी बहन शैलजा ने प्रदेश में 51वीं रैंक हासिल कर परिवार का नाम रौशन किया है!

Credit: Instagram

पिता भी रहे हैं जज

दोनों के पिता राज बहादुर मौर्य हाल ही में एटा के न्यायाधीश पद से रिटायर हुए हैं।

Credit: Instagram

बड़े भाई भी हैं जज

सुधांशु और शैलजा के बड़े भाई अर्जित सिंह भी जज हैं और इस समय भदोही जनपद में हैं।

Credit: Instagram

आसान नहीं है पीसीएस जे

यूपीपीएससी द्वारा आयोजित पीसीएस जे परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं से आसान नहीं है ।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता चलाते हैं पान की दुकान, बेटी निशी ने UPPCS J में टॉप कर रचा इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें