IAS बनना चाहती हैं UPPCS टॉपर नम्रता सिंह, सीबीएसई में भी कर चुकी हैं जिला टॉप

कुलदीप राघव

Apr 8, 2023

यूपीपीसीएस का रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार देर शाम घोषित कर दिया है।

Credit: Social-Media

दिव्या सिकरवार ने किया टॉप

परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहला, लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरा और बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Credit: ANI

नम्रता को मिली तीसरी रैंक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2022 में बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

Credit: Social-Media

अनूपशहर रहती हैं नम्रता

नम्रता मूलरूप से डिबाई तहसील के सतोही गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह अनूपशहर की नेहरूगंज कालोनी में रहती हैं।

Credit: Social-Media

सीबीएसई की जिला टॉपर

नम्रता ने अनूपशहर जेपी विद्या मंदिर से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की है। उन्होंने 2015 में सीबीएसई 12वीं में जिला टॉप किया था।

Credit: Social-Media

यूपीएससी के इंटरव्यू तक पहुंची

नम्रता ने एनआईटी दिल्ली से 2019 में बीटेक किया। तभी से वह सिविल की तैयारी कर रही हैं। 2021 में वह यूपीएससी में इंटरव्यू तक पहुंची।

Credit: Social-Media

आईएएस बनने का है सपना

नम्रता का सपना आइएएस बनने का है। यह उनका पहला पड़ाव है। सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

Credit: Social-Media

मां हैं विभागाध्यक्ष

म्रता की मां प्रोफेसर चंद्रावती अनूपशहर के दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसान विज्ञान की विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं।

Credit: Social-Media

नम्रता के पिता

नमृता के पिता डा. सुरेश सिंह ग्राम्य विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर इटावा जिले में तैनात हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं दिव्या सिकरवार जिन्होंने UPPSC में किया टॉप, इतने घंटे की मेहनत से रचा इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें