UPPCS में 3 बार हुईं फेल लेकिन नहीं मानी हार, चौथी बार में 6th रैंक पाकर SDM बनीं सल्तनत
कुलदीप राघव
हाल ही में आया यूपीपीसीएस का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा का रिजल्ट जारी किया है।
Credit: Social-Media
दिव्या सिकरवार ने किया टॉप
इस परीक्षा में आगरा की एत्मादपुर तहसील के एक गांव की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है।
Credit: Social-Media
सल्तनत परवीन को 6th रैंक
वहीं यूपी पीसीएस परीक्षा में लखनऊ की रहने वाली सल्तनत परवीन ने 6th रैंक हासिल की है।
Credit: Social-Media
35 लोगों का परिवार
सल्तनत परवीन लखनऊ के अलीगंज में एक संयुक्त परिवार में रहती हैं जिसमें करीब 35 लोग हैं। वह अपने माता पिता की इकलौती बेटी हैं।
Credit: Social-Media
पिता की है किराना की दुकान
सल्तनत के पिता मोहम्मद शमीम खान किराना स्टोर चलाते हैं और इनकी मां आशिया खान गृहिणी हैं।
Credit: Social-Media
बीटेक हैं सल्तनत
सल्तनत की स्कूलिंग अलीगंज न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट से हुई। उन्होंने लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से 2016 में बीटेक किया है।
Credit: Social-Media
3 बार इंटरव्यू तक पहुंची
सल्तनत परवीन ने चौथे प्रयास में ये सफलता हासिल की है। इससे पहले 3 बार वे इंटरव्यू तक आकर रह गईं।
Credit: Social-Media
माता पिता को मिले ताने
सल्तनत परवीन की असफलता पर उनके मां-बाप को भी 'बेटी को इतना पढ़ाने की जरूरत क्या है' जैसे ताने सुनने को मिले।
Credit: Social-Media
सल्तनत ने रचा इतिहास
चौथी बार में सल्तनत ने न सिर्फ UPPSC परीक्षा क्रैक की, बल्कि 6वीं रैंक भी हासिल की।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये हैं देश के सबसे पढ़े लिखे मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ इस नंबर पर..