पिता किसान, मां आंगनबाड़ी वर्कर, प्राइमरी स्कूल में पढ़ी बेटी बन गई SDM

कुलदीप राघव

Feb 2, 2024

पीसीएस का रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम (UPPSC PCS Result 2023) घोषित कर दिया है।

Credit: Instagram/Pixabay

School Winter Vacation

251 उम्मीदवार सफल

उत्तर प्रदेश पीएससी ने चयनित 251 उम्मीदवारों के सूची भी जारी कर दी है। साथ ही, कुल चयनित उम्मीदवारों से 33.46 फीसदी महिलाएं हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

निधि बनीं SDM

यूपी के अमरोहा के एक छोटे से गांव की बेटी निधि ने यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल करके मां बाप का नाम रौशन किया है।

Credit: Instagram/Pixabay

गांव की बेटी

वह ग्राम पंचायत तरौली के मजरा नयागांव के वीरपाल सिंह और प्रगति की बेटी हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

प्राइमरी स्कूल में गईं

निधि के पिता वीरपाल सिंह पेशे से किसान हैं और उनकी मां प्रगति आंगनबाड़ी वर्कर हैं। निधि की शुरूआती पढ़ाई लिखाई अमरोहा की ग्राम पंचायत तरौली के प्राइमरी स्‍कूल से ही हुई।

Credit: Instagram/Pixabay

12वीं कहां से

निधि ने 6 से 8 तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रहरा, दसवीं की पढ़ाई के लिए शिक्षा भारती इंटर कॉलेज और 12वीं में बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा में एडमिशन लिया।

Credit: Instagram/Pixabay

मिली 39वीं रैंक

2021 में उन्‍होंने हिन्‍दू कॉलेज मुरादाबाद से बीएससी किया और इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करने दिल्‍ली चली गईं। उन्‍होंने यूपीपीएससी पीसीएस 2023 की परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त की।

Credit: Instagram/Pixabay

कौन बना टॉपर

देवबंद के किराना व्यापारी राजेश गुप्ता के बेटे सिद्धार्थ गुप्ता ने यूपीपीसीएस में टॉप किया है।

Credit: Instagram/Pixabay

एसडीएम बने सिद्धार्थ

देवबंद की अग्रसैन विहार कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ गुप्ता एसडीएम बन गए।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इतिहास का सबसे छोटा युद्ध, चंद मिनटो में हो गया था समाप्त​

ऐसी और स्टोरीज देखें