Apr 15, 2024

​यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट जल्द, SMS पर ऐसे चेक करें मार्क्स​

अंकिता पांडे

​​खत्म होगा इंतजार​

​यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है।​

Credit: Canva

​बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा।​

Credit: Canva

UP Board 10th 12th Result 2024

​​​यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट​

​हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख और समय का ऐलान नहीं किया है।​

Credit: Canva

​​इस वेबसाइट पर करें चेक​

​यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।​

Credit: Canva

​​SMS पर चेक करें रिजल्ट​

​हालांकि, यूपी बोर्ड की वेबसाइ क्रैश होने पर रिजल्ट एसएमएस और डिजीलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है।​

Credit: Canva

​​यह रहा तरीका​

​एसएमएस पर रिजल्ट चेक करने के लिए आपको मोबाइल में UP10 स्पेस Roll Number या UP12 स्पेस Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।​

Credit: Canva

​​​मोबाइल पर रिजल्ट​

​एसएमएस भेजने के कुछ मिनट बाद ही यूपी बोर्ड रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। ​

Credit: Canva

​​कितना होगा पासिंग मार्क्स​

​बता दें कि यूपी बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है।​

Credit: Canva

​​फेल स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका​

​हालांकि, इससे कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा।​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​डॉ विकास दिव्यकीर्ति को स्कूल में इस विषय से थी नफरत, बेहद कम आते थे नंबर ​

ऐसी और स्टोरीज देखें