Mar 12, 2024
UPPSC की तरफ से यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
Credit: Istock
यूपी पीसीएस परीक्षा 17 मार्च को होने वाली थी, लेकिन अब जुलाई में आयोजित की जाएगी।
Credit: Istock
यूपी पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए अब पर्याप्त समय है। ऐसे में घर बैठे भी तैयारी कर सकते हैं।
Credit: Istock
यूपी पीएसएस की तैयारी के लिए टॉपर्स द्वारा सजेस्ट किए गए 5 बेस्ट बुक्स के नाम आगे की स्लाइड देख सकते हैं।
Credit: Istock
सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने के लिए एम लक्ष्मीकांत की राजव्यवस्था बुक से पढ़ सकते हैं।
Credit: Istock
यूपी पीसीएस में आधुनिक भारत का इतिहास तैयार करने के लिए बिपिन चंद्रा की किताब से पढ़ाई करें।
Credit: Istock
लेखक महेश कुमार बरनवाल द्वारा ब्रह्मांड पब्लिकेशन की भूगोल एक व्यापक अध्ययन किताब से पढ़ाई करें।
Credit: Istock
करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए घटनाचक्र पूर्वावलोकन सीरीज 2024 मंगा लें।
Credit: Istock
साहित्य भवन प्रकाशन की डॉ बीएल फादिया और कुलदीप फादिया द्वारा लिखी किताब से हिंदी की तैयारी करें।
Credit: Istock
Thanks For Reading!
Find out More