Mar 11, 2024
यूपी बोर्ड 2024 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
Credit: canva
पिछले साल 25 अप्रेल को यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था।
Credit: canva
रुझानों की मानें तो पिछले साल 31 मार्च को कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था, इस बार भी 31 मार्च तक मूल्यांकन पूरी करने की योजना है।
Credit: canva
एक खबर के अनुसार, इस साल 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा।
Credit: canva
UPMSP ने यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षाएं 22 फरवरी को शुरू की थीं, जबकि 9 मार्च 2024 को खत्म हो गई।
Credit: canva
एक बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद इसे upmsp.edu.in , upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in से देखा जा सकेगा।
Credit: canva
Up Board Result 2024 को आप एसएमएस व डिजिलॉकर ऐप के जरिये भी देख सकेंगे।
Credit: canva
UPMSP 10th, 12th Result Date and Time अभी तय नहीं है, एक अनुमान के अनुसार, यह रिजल्ट अप्रेल एंड या मई के शुरू में आ सकते हैं।
Credit: canva
UPMSP 10th, 12th Result Date and Time अभी तय नहीं है, एक अनुमान के अनुसार, यह रिजल्ट अप्रेल एंड या मई के शुरू में आ सकते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स