यह क्या देखना पड़ रहा है, परीक्षा में लिखा मेरी आशिकी बस तुम ही हो

नीलाक्ष सिंह

Mar 23, 2024

अजोबो गरीब आंसर

हांलाकि हर साल ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ छात्र इतना अजोबो गरीब आंसर लिख देते हैं, जो किसी संता बंता जोक्स से कम नहीं लगेगा, औ आप वाकई पढ़ कर माथा पकड़ लेंगे। आइये जानें

Credit: canva

मेरी आशिकी बस तुम ही हो

यूपी बोर्ड इंटर के एक छात्र ने प्रश्नों के जवाब में अरजीत सिंह का गाना लिख दिया। उसने लिखा - मेरी आशिकी बस तुम ही हो, आपको अरजीत सिंह की कसम है... पास कर देना।

Credit: canva

क्या करूं... मैं मर जाऊं।

बहुत याद करने की कोशिश की लेकिन याद ही नहीं हो रहा था। क्या करूं, क्या करूं... मैं मर जाऊं।

Credit: canva

मैं फेल नहीं होना चाहती

12वी की एक छात्रा ने आंसर शीट में लिखा है कि मैं फेल नहीं होना चाहती। मेरे दादा जी बीमार हैं, वे चाहते हैं कि उनके रहते मेरी शादी हो जाए, लेकिन मैं पढ़ना चाहती हूं। अगर फेल हो गई तो घर वाले शादी करा देंगे।

Credit: canva

80 प्रतिशत नंबर चाहिए

मां ने कहा है कि अगर 80 प्रतिशत नंबर आ गए तो वो अभी शादी नहीं होने देंगी। मुझे आगे की पढ़ाई करने देंगी।

Credit: canva

मां बर्दाश्त नहीं कर पाएगी मेरे फेल होने का गम

10वीं के परीक्षार्थी ने अपनी आंसर शीट में बड़े भावुक अंदाज में संदेश लिखा है कि मां बीमार रहती है। कड़ी मेहनत करके मुझे पढ़ा रही है, अगर फेल हुआ तो मां बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।

Credit: canva

कैसे भी करके कर दो पास

परीक्षार्थी ने लिखा मां कड़ी मेहनत करके मुझे पढ़ा रही है, लेकिन मैंने पढ़ाई नहीं की है। प्लीज सर मुझे कैसे भी पास कर देना।

Credit: canva

संता बंता के जोक

बता दें कुछ छात्रों ने तो सच में संता बंता के जोक लिख दिए हैं, शायद उन्हें नहीं पता कि उनका करियर भी जोक बनकर रह जाएगा।

Credit: canva

परीक्षक लगाते हैं ठहाके

अमर उजाला डॉट कॉम के अनुसार, इस तरह के अजोबो गरीब आंसर को देखकर व पढ़कर परीक्षक मूल्यांकन कक्ष में ठहाके लगाते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में है एशिया का सबसे पढ़ा लिखा गांव, हर घर से डॉक्टर इंजीनयर

ऐसी और स्टोरीज देखें