यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा महत्वपूर्ण तिथि, वेबसाइट, योग्यता, आयु, शुल्क व परीक्षा

नीलाक्ष सिंह

Feb 6, 2024

कौन करेगा परीक्षा का आयोजन

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा किया जाएगा।

Credit: canva

आवेदन की तिथि

इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।

Credit: canva

वेबसाइट

up bed jee 2024 schedule out at bujhansi.ac.in bundelkhand university will conduct bed entrance exam

Credit: canva

योग्यता

50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय के साथ स्नातक या परास्नातक। यदि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स है तो 55 प्रतिशत अंकों ग्रेजुएशन।

Credit: canva

आयु सीमा

UP B.Ed.JEE 2024 परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

Credit: canva

शुल्क

UP B.Ed.JEE 2024 में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस को 1000 रुपये जबकि अन्य को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

Credit: canva

​परीक्षा तिथि​

UP Bed JEE 2024 Date स्पष्ट नहीं है, लेकिन पिछले साल परीक्षा जून 2024 में आयोजित की गई थी।

Credit: canva

यूपी बीएड परीक्षा के बारे में

यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा 200 अंकों के लिए होगी। पेपर में 100 अंकों के 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।

Credit: canva

250000 सीटों पर मौका

प्रदेश में 2500 से ज्यादा बीएड महाविद्यालय है, जिनमें 250000 सीटें हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​IAS की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ें, डॉ विकास दिव्यर्कीति सर से जानें​

ऐसी और स्टोरीज देखें