Dec 18, 2023
पड़ोसी हों या रिश्तेदार आए दिन आपसे कोई ना कोई आपकी सैलरी के बारे में जरूर पूछता होगा।
Credit: twitter/Istock
वहीं पड़ोसियों की आदत होती है मिलते ही उनका पहला सवाल होता है कि अब कितना कमाते हो।
Credit: twitter/Istock
रिश्तेदार भी नौकरी के बारे में जानने के बाद सबसे पहले सैलरी पूछते हैं।
Credit: twitter/Istock
ऐसे में अगर आप भी इस सवाल से परेशान हो गए हैं तो अवध ओझा सर का बताया ये तरीका जरूर फॉलो करें।
Credit: twitter/Istock
अवध ओझा कहते हैं कि अगर आपकी सैलरी इतनी है कि सुनने के बाद उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाएं तो बता दीजिए।
Credit: twitter/Istock
वहीं अगर आप थोड़ा दबाव बनाना चाहते हैं तो बढ़ा चढ़ाकर अपनी सैलरी बताएं।
Credit: twitter/Istock
इतनी ही नहीं यदि पड़ोसी में आपके प्रति ईर्ष्या है तो उसके सामने भौकाल मारने में ना चूकें।
Credit: twitter/Istock
अवध ओझा कहते हैं कि यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बाहर जा रहे हैं तो कभी भी अपने पड़ोसी और रिश्तेदार को ना बताएं।
Credit: twitter/Istock
क्योंकि जब तुम योग्य होते हो और अपनी महत्वाकांक्षा किसी को बताते हैं तो लोगों में जलन पैदा होती है।
Credit: twitter/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स