जब पड़ोसी पूछें कितना कमाते हो तो उन्हें दें ये जवाब, अवध ओझा ने बताया शानदार तरीका

Aditya Singh

Dec 18, 2023

पड़ोसी या रिश्तेदार

पड़ोसी हों या रिश्तेदार आए दिन आपसे कोई ना कोई आपकी सैलरी के बारे में जरूर पूछता होगा।

Credit: twitter/Istock

Winter Vacation In School

कितना कमाते हो

वहीं पड़ोसियों की आदत होती है मिलते ही उनका पहला सवाल होता है कि अब कितना कमाते हो।

Credit: twitter/Istock

UP PET Result 2023

रिश्तेदार पूछें सैलरी

रिश्तेदार भी नौकरी के बारे में जानने के बाद सबसे पहले सैलरी पूछते हैं।

Credit: twitter/Istock

DM & SDM Difference

अवध ओझा का ये तरीका करें फॉलो

ऐसे में अगर आप भी इस सवाल से परेशान हो गए हैं तो अवध ओझा सर का बताया ये तरीका जरूर फॉलो करें।

Credit: twitter/Istock

बता दीजिए सैलरी

अवध ओझा कहते हैं कि अगर आपकी सैलरी इतनी है कि सुनने के बाद उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाएं तो बता दीजिए।

Credit: twitter/Istock

बढ़ा चढ़ाकर बताएं तनख्वाह

वहीं अगर आप थोड़ा दबाव बनाना चाहते हैं तो बढ़ा चढ़ाकर अपनी सैलरी बताएं।

Credit: twitter/Istock

भौकाल मारने में ना चूकें

इतनी ही नहीं यदि पड़ोसी में आपके प्रति ईर्ष्या है तो उसके सामने भौकाल मारने में ना चूकें।

Credit: twitter/Istock

ना बताएं अपना लक्ष्य

अवध ओझा कहते हैं कि यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बाहर जा रहे हैं तो कभी भी अपने पड़ोसी और रिश्तेदार को ना बताएं।

Credit: twitter/Istock

होती है जलन

क्योंकि जब तुम योग्य होते हो और अपनी महत्वाकांक्षा किसी को बताते हैं तो लोगों में जलन पैदा होती है।

Credit: twitter/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़, जानें कितनी है इसकी लंबाई व चौड़ाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें