Feb 1, 2024

रिश्तेदार पूछें क्या करते हो तो उन्हें दें ये जवाब, अवध ओझा ने बताया सही तरीका

Aditya Singh

पड़ोसी या रिश्तेदार

पड़ोसी व रिश्तेदारों को आपके बारे में जानने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुकता होती है।

Credit: Instagra/Twitter

रिश्तेदार पूछे क्या करते हो

अक्सर रिश्तेदारों का पहला सवाल होता है कि क्या करते हो।

Credit: Instagra/Twitter

अवध ओझा का ये तरीका करें फॉलो

यदि आप भी रिश्तेदारों के इस सवाल से परेशान हैं तो अवध ओझा सर का बताया ये तरीका जरूर फॉलो करें।

Credit: Instagra/Twitter

भौकाल टाइट कर दीजिए

उन्होंने कहा कि यदि आप किसी बड़े पद पर हैं तो भौकाल टाइट कर दीजिए।

Credit: Instagra/Twitter

तीन लोगों से ना करें अपना लक्ष्य

अवध ओझा कहते हैं कि दुनिया में तीन लोगों के साथ कभी अपना लक्ष्य साझा ना करें।

Credit: Instagra/Twitter

कौन हैं ये तीन लोग

इन तीन लोगों में दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार शामिल हैं।

Credit: Instagra/Twitter

लोगों में होती है जलन

उन्होंने कहा कि यदि आप किसी से अपनी महत्वाकांक्षा साझा करते हैं और आप योग्य होते हैं तो लोगों में जलन पैदा होती है। यह मानवीय प्रवृत्ति है।

Credit: Instagra/Twitter

मोटिवेशनल स्पीच को लेकर चर्चा में

अवध ओझा अक्सर अपनी मोटिनेशनल स्पीच को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

Credit: Instagra/Twitter

पढ़ाने का अनूठा तरीका

ओझा सर अपनी नॉलेज व पढ़ाने के बेहद अनूठे तरीके को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

Credit: Instagra/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आजाद भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे, कब पेश किया गया था पहला बजट

ऐसी और स्टोरीज देखें