Jan 15, 2024

रिश्तेदार सैलरी पूछें तो उन्हें दें ये जवाब, अवध ओझा ने बताया सटीक तरीका

Aditya Singh

रिश्तेदार हों या पड़ोसी आए दिन आपसे कोई ना कोई आपकी सैलरी जरूर पूछ लेता है।

Credit: Twitter/Instagram

Winter Vacation Extended

वहीं रिश्तेदारों की आदत होती है कि मिलते ही उनका सवाल होता है कि कितनी सैलरी है।

Credit: Twitter/Instagram

UP School Closed

यदि आप भी रिश्तेदारों के इस सवाल से परेशान हैं तो अवध ओझा सर का बताया ये तरीका जरूर फॉलो करें।

Credit: Twitter/Instagram

Teacher Bharti

सैलरी ज्यादा है तो बता दीजिए

अवध ओझा कहते हैं कि यदि आपकी सैलरी इतनी है कि सुनने के बाद वो दंग रह जाएं तो बता दीजिए।

Credit: Twitter/Instagram

सैलरी कम है तो क्या करें

वहीं यदि सैलरी कम है लेकिन आप दबाव बनाना चाहते हैं तो थोड़ा बढ़ाकर बता दीजिए।

Credit: Twitter/Instagram

भौकाल मारने से ना चूकें

इतना ही नहीं उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि यदि पड़ोसी या रिश्तेदार को आपसे ईर्ष्या है तो उसके सामने भैकाल मारने से ना चूकें।

Credit: Twitter/Instagram

इन दो लोगों को ना बताएं लक्ष्य

अवध ओझा सर कहते हैं कि यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो दो लोगों को कभी ना बताएं।

Credit: Twitter/Instagram

लोगों को होती है जलन

उन्होंने कहा कि जब आप योग्य होते हैं और अपनी महत्वाकांक्षा बताते हैं तो लोगों में जलन होती है।

Credit: Twitter/Instagram

पहले अपने लक्ष्य को हासिल करें

इसलिए जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर लें तब तक परिवार व गुरु या अपने करीबी के अलावा साझा करने से बचें।

Credit: Twitter/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंदौर के सिर से छिना 6 साल पुराना ताज, सूरत बनी सबसे क्लीन सिटी

ऐसी और स्टोरीज देखें