Apr 27, 2024

कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले दिग्गज वकील उज्जवल निकम, इस कॉलेज से की है पढ़ाई

Ravi Mallick

कौन हैं उज्जवल निकम?

उज्जवल निकम का नाम देश के दिग्गज वकीलों में शामिल है। उनको आतंकवाद संबंधी मामलों का मास्टर माना जाता है।

Credit: Facebook

निकम गुनहगारों को सजा दिलाने के एक्सपर्ट माने जाते हैं। निकम अभी तक 628 गुनहगारों को उम्रकैद और 37 को फांसी की सजा दिलवा चुके हैं।

Credit: Facebook

महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2024

BJP के उम्मीदवार

मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट पर दिग्गज वकील उज्जवल निकम को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है।

Credit: Facebook

जलगांव में जन्म

उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में मराठी परिवार में हुआ था। निकम के पिता देवरावजी निकम एक मशहूर न्यायाधीश और बैरिस्टर थे।

Credit: Facebook

BSc की डिग्री

स्कूलिंग के बाद उज्जवल निकम ने जलगांव से ही बीएससी की डिग्री हासिल की।

Credit: Facebook

वकालत की पढ़ाई

बीएससी के बाद उन्होंने जलगाव के ही SS Maniyar Law College से वकालत की पढ़ाई की है।

Credit: Facebook

करियर की शुरुआत

उज्जवल निकम ने जलगांव में एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उनकी पहचान एक क्रिमिनल लॉयर के रूप में बन गई।

Credit: Facebook

कसाब को फांसी

मुंबई हमलों में कसाब को दोषी ठहराने और उसे फांसी के तख्ते तक पहुंचाने में निकम का बड़ा योगदान रहा।

Credit: Facebook

मशहूर वकील

निकम के बारे में कहा जाता है कि वह जिस केस को हाथ में ले लें उसमें गुनहगार सजा से नहीं बच सकता।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BTech कंप्यूटर साइंस के लिए बेस्ट हैं पंजाब के ये कॉलेज, मिलती है Google में जॉब

ऐसी और स्टोरीज देखें