Apr 27, 2024
उज्जवल निकम का नाम देश के दिग्गज वकीलों में शामिल है। उनको आतंकवाद संबंधी मामलों का मास्टर माना जाता है।
Credit: Facebook
मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट पर दिग्गज वकील उज्जवल निकम को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है।
उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में मराठी परिवार में हुआ था। निकम के पिता देवरावजी निकम एक मशहूर न्यायाधीश और बैरिस्टर थे।
स्कूलिंग के बाद उज्जवल निकम ने जलगांव से ही बीएससी की डिग्री हासिल की।
बीएससी के बाद उन्होंने जलगाव के ही SS Maniyar Law College से वकालत की पढ़ाई की है।
उज्जवल निकम ने जलगांव में एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उनकी पहचान एक क्रिमिनल लॉयर के रूप में बन गई।
मुंबई हमलों में कसाब को दोषी ठहराने और उसे फांसी के तख्ते तक पहुंचाने में निकम का बड़ा योगदान रहा।
निकम के बारे में कहा जाता है कि वह जिस केस को हाथ में ले लें उसमें गुनहगार सजा से नहीं बच सकता।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स