पर्दे पर कलेक्टर बन छाए Aspirants के IAS अभिलाष, जानें रियल लाइफ में कितने होशियार

कुलदीप राघव

Sep 21, 2023

एस्पिरेंट्स सीरीज ने जीता दिल

टीवीएफ की लोकप्रिय सीरीज Aspirants ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

Credit: Instagram

Latest Govt. Jobs 2023

आईएएस अभिलाष शर्मा की कहानी

Aspirants में आईएएस बनकर अभिलाष शर्मा ने ऐसा रुतबा जमाया कि रियल लाइफ के कलेक्टर भी उनके आगे फीके पड़ गए।

Credit: Instagram

नवीन कस्तूरिया ने किया रोल

यह रोल एक्टर नवीन कस्तूरिया ने निभाया था। जानें रियल लाइफ में कितने पढ़े लिखे हैं नवीन।

Credit: Instagram

कौन हैं नवीन कस्तूरिया

26 जनवरी 1985 में नाइजीरिया में जन्में नवीन कस्तूरिया जब एक साल के थे तो परिवार संग भारत लौट आए थे।

Credit: Instagram

अभिनेता के साथ साथ सहायक निर्देशक

नवीन कस्तूरिया एक भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।

Credit: Instagram

स्कूली शिक्षा

नवीन कस्तूरिया की स्कूली शिक्षा बिड़ला विद्या निकेतन, पुष्प विहार, नई दिल्ली से हुई है।

Credit: Instagram

इंजीनियर हैं नवीन

एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की। 2006 में वह नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआईटी) से स्नातक हुए।

Credit: Instagram

आसान नहीं रहा सफर

उन्होंने गुड़गांव में इंडक्टिस नामक एक एनालिटिक्स फर्म में 2 साल तक काम किया। नवीन के करियर में भी कई उतार-चढ़ाव आए। एक इंजीनियर से एक्टर बनने तक का सफर उनका कुछ आसान नहीं था।

Credit: Instagram

ऐसे शुरू हुआ सफर

नौकरी के दो साल बाद वह मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने एक प्ले तैयार किया, जिसका नाम 'खेल-खेल' था। नवीन ने खुद इस प्ले को डायरेक्ट किया था। दर्शकों के बीच यह काफी पॉपुलर हुआ। इसके बाद नवीन को एक एड मिला और फिर सीरीज।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IIT बॉम्बे के छात्र ने रचा इतिहास, प्लेसमेंट में मिला 3.7 करोड़ रुपये का ऑफर

ऐसी और स्टोरीज देखें