भारत में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, Eiffel Tower भी लगता है बौना

Neelaksh Singh

Jun 19, 2024

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज कहां है?

चिनाब नदी से ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे बनकर तैयार है, हालांकि अभी इस ब्रिज का निरीक्षण चल रहा है, पहला ट्रायल हो चुका है, कुछ दिनों में यहां ट्रेन दौड़ती नजर आएगी।

Credit: TNNCanva

साल का सबसे बड़ा व सबसे छोटा दिन

कहां से कहां जाती है चिनाब ब्रिज

यह जम्मू और कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से होकर पंजाब, पाकिस्तान के मैदानी इलाकों में बहती है।

Credit: TNNCanva

IBPS Recruitment: 10000 पदों पर नौकरी

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज कितना ऊंचा है?

The world's highest railway bridge की हाइट लगभग 359 मीटर है।

Credit: TNNCanva

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज कितना बड़ा है?

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज यानी चिनाब रेल पुल के निर्माण में कुल 30,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है।

Credit: TNNCanva

दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज की लागत

Chenab Railway Bridge का निर्माण 1486 करोड़ की लागत से किया गया है।

Credit: TNNCanva

दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज की क्षमता

Chenab Railway Bridge 260 से 266 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति का सामना कर सकती है।

Credit: TNNCanva

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज विस्फोट-रोधी

चेनाब ब्रिज विस्फोट-रोधी है, और इस ब्रिज में भयंकर भूकंप को भी झेलने में सक्षम होगी।

Credit: TNNCanva

चिनाब पुल पर रेलगाड़ियों की गति

चिनाब पुल पर रेलगाड़ियों की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है, इसकी ब्रिज की आयु 120 वर्ष होगी।

Credit: TNNCanva

चिनाब पुल में कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने की मदद

चिनाब पुल परियोजना के कार्यान्वयन में IIT, DRDO और GSI जैसे प्रतिष्ठित भारतीय संस्थानों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने योगदान दिया है।

Credit: TNNCanva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Mobile है शॉर्ट नेम, जीनियस के फूफा भी नहीं जानते होंगे पूरा नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें