Feb 26, 2024

ये हैं टॉप 5 डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी, जॉब के साथ कर सकते हैं पढ़ाई

Ravi Mallick

ऑनलाइन कोर्स

आज के समय में डिस्टेंस लर्निंग काफी डिमांड में है। आप जॉब के साथ पढ़ाई कर सकते हैं।

Credit: istock/Facebook

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी

कई ओपन यूनिवर्सिटी UGC, NAAC और AICTE से मान्यता प्राप्त हैं।

Credit: istock/Facebook

UG PG कोर्स कर सकते हैं

डिस्टेंस लर्निंग से आप यूजी, पीजी कोर्स के अलावा कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

Credit: istock/Facebook

टॉप डिस्टेंस लर्निंग कॉलेज

आगे की स्लाइड्स में देश के 5 टॉप डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी के बारे में जान सकते हैं।

Credit: istock/Facebook

IGNOU

ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में सबसे पहला नाम IGNOU का आता है।

Credit: istock/Facebook

सिक्किम मनीपाल यूनिवर्सिटी

सिक्किम मनीपाल यूनिवर्सिटी को UGC से मान्यता प्राप्त है। यहां कई डिटेंस कोर्स कराए जाते हैं।

Credit: istock/Facebook

Symbiosis University

सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस लर्निग के कई कोर्स मौजूद हैं। यहां से हजारों छात्र हायर एजुकेशन लेते हैं।

Credit: istock/Facebook

उस्मानिया यूनिवर्सिटी

डिस्टेंस लर्निंग में यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स के लिए NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त उस्मानिया यूनिवर्सिटी बेस्ट है।

Credit: istock/Facebook

बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी

हैदराबाद में स्थित डॉ बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी भी डिस्टेंस कोर्स के लिए बेस्ट है।

Credit: istock/Facebook

Thanks For Reading!

Next: ​किन दो नदियों से मिलकर बनती है गंगा, जानें इसकी सहायक नदियों के नाम ​