देश के सबसे सस्ते इंजीनियरिंग कॉलेज, एडमिशन मिला तो प्लेसमेंट पक्का

Kuldeep Raghav

Feb 04, 2025

​इंजीनियरिंग का क्रेज ​

देश में बीटेक यानी इंजीनियरिंग का क्रेज अब भी बरकरार है। 12वीं के बाद छात्र इस कोर्स में दाखिला लेते हैं।

Credit: Pixabay

​सस्ते बीटेक कॉलेज ​

आज हम आपको देश के सबसे सस्ते बीटेक कॉलेजों के बारे में बताने वाले हैं।

Credit: Pixabay

​जामिया मिल्लीया इस्लामिया​

जामिया मिल्लीया इस्लामिया में बीटेक की फीस 43000 रुपये है। यहां जेईई मेन में रैंक से एडमिशन मिलता है।

Credit: Pixabay

​जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता​

NIRF रैंकिंग 2023 में इसका 17वां स्थान है। 1955 में स्थापित इस यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स की एक साल की ट्यूशन फीस करीब 10 हजार रुपये है।

Credit: Pixabay

You may also like

यूपी का इकलौता जिला जहां हैं 10 यूनिवर्स...
सूरज सा चमकना है तो याद कर लें मुकेश अंब...

​नेशनल डेयरी इंस्टीट्यूट​

यह कॉलेज हरियाणा के करनाल राज्य में स्थित है। इसकी स्थापना भारत सरकार के प्रयासों से 1955 में की गई थी। यहां इंजीनियरिंग की फीस 32000 रुपए है।

Credit: Pixabay

​चेट्टियार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग​​

अगप्पा चेट्टियार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बीटेक की फीस 39,560 रुपये है।

Credit: Pixabay

​महाराजा सायाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी, बड़ौदा​

महाराजा सायाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी, बड़ौदा की स्थापना 1949 में की गई थी। यहां पर बीटेक की फीस 30,560 रुपये है।

Credit: Pixabay

​बीटेक के बाद नौकरी​

बीटेक करने के बाद मेहनती लड़कों की अच्छी नौकरी भी आसानी से लग जाती है।

Credit: Pixabay

​किन छात्रों को होगा फायदा ​

कई छात्र ऐसे होते हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है, तो वह मेहनत करके इन कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी का इकलौता जिला जहां हैं 10 यूनिवर्सिटी, कहा जाता है शिक्षा का गढ़

ऐसी और स्टोरीज देखें