यह हैं वो 8 शहर, जहां इंजीनियर्स को मिलती है जबरदस्त सैलरी

Neelaksh Singh

Feb 19, 2024

शानदार नौकरी बेहतरीन सैलरी

​इसके अलावा विदेशों में शानदार नौकरी के अवसर भी रहते हैं, इसीलिए आज दुनिया के ऐसे 8 शहरों के बारे में जानेंगे, जहां इंजीनियर्स को बेहतरीन सैलरी दी जाती है।​​

Credit: canva

​स्विजरलैंड

​स्विजरलैंड में जीवन यापन भारत की अपेक्षा काफी महंगा है, लेकिन यह देश इंजीनियरों को सबसे अधिक वेतन भी देता है।​

Credit: canva

अमेरिका

​अमेरिका में इंजीनियरों की भारी मांग है, और वेतन भी अधिक मिलता है।​

Credit: canva

​नार्वे

​नॉर्वे, अपने बढ़ते तेल और गैस उद्योग के साथ, इंजीनियरों के लिए विशेष रूप से ऊर्जा क्षेत्र में आकर्षक अवसर प्रदान करता है।

Credit: canva

डेनमार्क

​डेनमार्क में इंजीनियरों को कॉम्पिटेटिव सैलरी देता है, यहां देश में renewable energy and sustainability पर जोर दिया जाता है।​​

Credit: canva

जर्मनी

​जर्मनी इंजीनियर्स के लिए खास जगह है, यह देश अपने स्ट्रांग इंजीनियरिंग और मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है, इसलिए इंजीनियरों को यहां अच्छे अवसर दिए जाते हैं।​

Credit: canva

कनाडा

​कनाडा में भारतीय इंजीनियर्स की संख्या काफी है, इस देश में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ रही है, जिस वजह से कुशल इंजीनियरों की मांग बहुत है।​

Credit: canva

नीदरलैंड

​नीदरलैंड टेक्नोलॉजी के मामले में एक संपन्न देश है, और इंजीनियरों को यहां इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में आकर्षक अवसर मिल सकते हैं।

Credit: canva

नीदरलैंड​

​​नीदरलैंड टेक्नोलॉजी के मामले में एक संपन्न देश है, और इंजीनियरों को यहां इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में आकर्षक अवसर मिल सकते हैं।​

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुबह पढ़ना कितना है फायदेमंद, Pm Modi ने बताया मंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें