Feb 04, 2025
बोर्ड परीक्षा का सीजन शुरू हो चुका है, अब 10वीं 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सिर्फ एक ही लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना।
Credit: Canva and TNN
ज्यादा नंबर कवर करने के लिए कई छात्र स्ट्रेटजी बनाते हैं, सभी की प्लानिंग अलग अलग हो सकती है। लेकिन सही क्या है?
Credit: Canva and TNN
कोई छात्र ज्यादा नंबर वाले सवालों को पहले हल करना चाहता हैं, तो कोई लाइन वाइज सवालों को हल करता है। अब ऐसे में सही क्या मानें
Credit: Canva and TNN
अब यहां आपको एक बात समझनी होगी, कि आप अगर टॉपर लेवल के छात्र हैं, तो संभावना है कि आपको सारे जवाब या 90 प्रतिशत जवाब आते होंगे।
Credit: Canva and TNN
लेकिन औसत छात्रों की संख्या हमेशा ज्यादा होती है, ऐसे में इस सवाल का जवाब औसत छात्रों को ध्यान में रखकर सुझाया जा रहा है।
Credit: Canva and TNN
बेस्ट तरीका यही है कि आप पहले टाइम मैनेजमेंट सीखें, इसके लिए आपको सारा दिन नहीं लगाना है, बस खुद को इतना परखना है कि शॉर्ट या लॉन्ग आंसर करने में आपको कितना समय लगता है।
Credit: Canva and TNN
अब आप लाइन वाइज सवालों को हल करने पर ध्यान दें, जाहिर है जिन सवालों के जवाब नहीं आते उन्हें छोड़ना ही एक मात्र विकल्प रहेगा।
Credit: Canva and TNN
अब ये भी समझें कि आंसर आना और कॉपी लिखना ये दोनों अलग बातें हैं, अगर आप इनमें तालमेल बना ले गए तो यकीनन अच्छे स्कोर की ओर बढ़ेंगे।
Credit: Canva and TNN
मानिये 10 शॉर्ट आए, 3 घंटे (180 मिनट) का पेपर है तो आपको हर शॉर्ट 10 मिनट में निपटाना है यानी सारे शॉर्ट के लिए आपके पास 100 मिनट का समय होगा।
Credit: Canva and TNN
मानिये 3 लॉन्ग आए, 3 घंटे (180 मिनट) का पेपर है तो आपको हर लॉन्ग 20 से 25 मिनट में निपटाना है यानी सारे शॉर्ट के लिए आपके पास करीब 60 से 70 मिनट का समय होगा।
Credit: Canva and TNN
अब यदि आप 10 से 15 मिनट में व�� लाइनर कर लेते हैं, और शॉर्ट करने में 100 मिनट और लॉन्ग के लिए 70 मिनट लगाते हैं तो आप टाइमली पेपर कम्प्लीट कर ले जाएंगे। ये महज एक उदाहरण है टाइम मैनेजमेंट आपको सवाल व पेपर पैटर्न के हिसाब से करना है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स